Chhindwara News: ट्रेन की चपेट में आई युवती, नदी में डूबा अधेड़, ट्रक में चालक की मौत, चौरई, दमुआ और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र की घटनाएं

ट्रेन की चपेट में आई युवती, नदी में डूबा अधेड़, ट्रक में चालक की मौत, चौरई, दमुआ और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र की घटनाएं
  • ट्रेन की चपेट में आई युवती, नदी में डूबा अधेड़
  • ट्रक में चालक की मौत
  • चौरई, दमुआ और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र की घटनाएं

Chhindwara News: चौरई के नवेगांव में रविवार रात एक युवती ट्रेन की चपेट में आ गई थी। मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। दूसरी घटना दमुआ की है। यहां सोमवार को घोघरा नदी में एक अधेड़ डूब गया था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। तीसरा मामला सोमवार शाम का है। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के अतरवाड़ा बाइपास स्थित एक ढाबे के सामने खड़े ट्रक में चालक का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया था। बेहोशी की हालत में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। संभावना जताई जा रही है कि अटैक से चालक की मौत हुई है। तीनांे प्रकरणों मंे पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

ट्रेन की चपेट में आई युवती की मौत-

चौरई पुलिस ने बताया कि रविवार की रात पेंचवेली ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। शव रेलवे पटरी में पड़ा हुआ था, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है। मृतका के पास पहचान संबंधी काेई दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस मृतका की परिजनों की तलाश कर रही है। बताया जाता हैं कि युवती आत्महत्या के इरादे से ट्रेन के सामने आई थी।

घोघरी नदी में डूबे अधेड़ की मौत-

दमुआ थाना प्रभारी प्रमोद सिंह सिरसाम ने बताया कि वार्ड नम्बर 3 भाखरा वार्ड निवासी 55 वर्षीय मनीराम पिता नानू राकेसिया सोमवार को घोघरी नदी में डूब गया था। सूचना मिलने पर प्रधान आरक्षक धरमदास यादव और आरक्षक प्रेम कुमार भलावी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

ढाबे में खड़े ट्रक में चालक को आया अटैक, मौत-

िजला अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि सोमवार को कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के अतरवाड़ा बाइपास स्थित लकी ढाबा के सामने खड़े ट्रक में चालक यूपी के मुज्जफरपुर के सकदगढ़ निवासी 34 वर्षीय जावेद पिता उमेग अली को अटैक आ गया था। जावेद को जिला अस्पताल लाया गया था। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतक के परिजनों के आने पर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   2 Sept 2025 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story