- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- टाइगर का अटैक...खेत में काम कर रहे...
Chhindwara News: टाइगर का अटैक...खेत में काम कर रहे युवक पर किया हमला

- पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन अंतर्गत गुमतरा के कुमड़ी घाट का मामला
- जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
- साथी ने मचाया हल्ला तब बची जान
Chhindwara News: पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन अंतर्गत गुमतरा से लगे हुए गांव कुमड़ीघाट में बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया। घटना रविवार शाम तकरीबन छह बजे के आसपास की बताई जा रही है। खमारपानी के अंबाड़ी निवासी संजीव पिता सुमरलाल इवनाती रिश्तेदारी में पहुंचा था। रविवार शाम वह अपने साथी मुकेश धुर्वे के साथ कुमड़ीघाट में खेत में काम कर रहे थे इसी दौरान मक्के के खेत में छुपे बाघ ने हमला कर दिया।
अचानक हुए बाघ के हमले से संजीव के गर्दन और हाथ और पीठ पर गंभीर चोट आई। हमले के दौरान साथ मुकेश ने हल्ला मचाया तब जाकर बाघ वहां से भागा और संजीव की जान बच पाई। वन विभाग की टीम ने संजीव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने संजीव की हालत स्थिर बताई है।
मौके पर पहुंची टीम नहीं मिले पंजे के निशान
रविवार शाम हुई घटना के बाद सोमवार को वन विभाग की टीम मौका स्थल पर पहुंची और जांच शुरू किया। हालांकि इस दौरान वन विभाग की टीम को बाघ के पंजों के निशान नहीं मिले है। इसके बाद आगे भी जांच की जा रही है। इस दौरान परिक्षेत्र अधिकारी मार्तंड मरावी के अलावा दिनेश सैयाम, सुखराम उईके भी थे।
ग्रामीणों को किया सचेत
बाघ के हमले के बाद बाद आसपास के गांव में दहशत का माहौल बन गया है। वन विभाग की टीम ने भी आसपास के गांवों मेें मुनादी कराते हुए सतर्क रहने के लिए कहा है।
इनका कहना है.
रविवार शाम को बाघ के हमले से एक युवक घायल हो गया है। इसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचकर हमारी टीम ने जांच की है।
- मार्तंड मरावी, परिक्षेत्र अधिकारी
रविवार शाम को एक घायल युवक संजीव को लाया गया था जिसके कंधे, हाथ और पीठ पर घालय घांव है। इसका इलाज शुरू कर जरूरी वैक्सीन भी लगाई गई है। युवक की हालत स्थिर है।
- नरेश गुन्नाडे, सीएस, जिला अस्पताल
Created On :   9 Sept 2025 1:40 PM IST