Chhindwara News: कुंभकार संघ का संकल्प नहीं बनाएंगे पीओपी की प्रतिमा

कुंभकार संघ का संकल्प नहीं बनाएंगे पीओपी की प्रतिमा
  • महंगी हुई मिट्टी, लेकिन मूर्तिकार नहीं इस्तेमाल करते पीओपी
  • शहर के मूर्तिकारों ने बताया कि वह बीते 10 वर्षों से पीओपी की मूर्ति न बनाने का संकल्प दोहरा रहे है

Chhindwara News: गणेशोत्सव का समापन हो गया है, बीते तीन दिनों से मूर्ति विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ है। जिले के कुछ ग्रामीण अंचलों में पीओपी की प्रतिमा विसर्जन करने के बाद न घुलने की शिकायत भी आई, लेकिन शहर में जब भास्कर ने जांच पड़ताल की तो तीनों प्रमुख विसर्जन स्थलों पर पीओके (प्लास्टर ऑफ पेरिस) की प्रतिमा विसर्जन की जानकारी नहीं मिली।

इस दौरान शहर के मूर्तिकारों ने बताया कि वह बीते 10 वर्षों से पीओपी की मूर्ति न बनाने का संकल्प दोहरा रहे है, लेकिन कुछ व्यवसायी दूसरे शहरों से पीओपी की प्रतिमा लाकर बेच रहे है। इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए।

इनका कहना है

-शहर में लगभग 150 मूर्तिकार परिवार है। जो बीते 10 वर्षों से लगातार पीओपी की मूर्ति का विरोध करने के साथ ही मिट्टी की मूर्ति बनाते है। अमरावती से कुछ व्यवसायी ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में पीओपी की मूर्ति लगाकर बेचते है। दो साल पहले ब्रिज के नीचे हमने कार्रवाई करवाई थी।

शीतल मालवीय, अध्यक्ष कुंभकार संघ

-शहर के सभी मूर्तिकार जुन्नारदेव के नीमढाना या दमुआ से मिट्टी खरीदकर लाते है। मिट्टी लगभग दोगुनी की हो गई है, लेकिन सभी मूर्तिकार मिट्टी की प्रतिमा ही बना रहे है। अभी दुर्गा जी की मिट्टी से प्रतिमा बनाई जा रही है।

विजय मालवीय मूर्तिकार

-छोटा तालाब स्थित विसर्जन कुंड में बीते तीन दिनों से सेवा दे रहे कर्मचारी ने लगभग तीन हजार से अधिक छोटी-बड़ी प्रतिमाएं विसर्जित हुई है, लेकिन एक भी पीओपी की प्रतिमा दिखाई नहीं दी है।

काशीराम उईके कर्मचारी

Created On :   9 Sept 2025 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story