अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे ऑटो-टैक्सी चालक, ढाई लाख चालक होंगे शामिल 

Auto-taxi drivers will go on indefinite strike, 2.5 lakh drivers will be involved
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे ऑटो-टैक्सी चालक, ढाई लाख चालक होंगे शामिल 
1 अगस्त अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे ऑटो-टैक्सी चालक, ढाई लाख चालक होंगे शामिल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रलंबित मांगे पूरी न होने से नाराज कोकण विभाग के ऑटो-टैक्सी चालक आगामी 1 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे। कोकण विभागीय ऑटो-टैक्सी महासंघ के अध्यक्ष प्रवीण पेणकर ने मंगलवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि किराया बढ़ाने, परमिट बंद करने जैसी मांगों को लेकर ठाणे, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, रायगढ और पालघर जिलों के ढाई लाख ऑटो और टैक्सी चालक इस हड़ताल में शामिल होंगे। 

पेणकर ने कहा कि ईंधन की कीमत पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रही है लेकिन किराए में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। इसके अलावा राज्य सरकार बड़ी संख्या में परमिट जारी कर रही है जिसके चलते पार्किंग की समस्या खड़ी हो गई है। महासंघ की मांग है कि किराया बढ़ाया जाए, 10-15 सालों के लिए नए परमिट जारी करना बंद किया जाए, ईचालान पर लगाम लगाई जाए और माथाडी कामगारों की तरह ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए भी महामंडल की स्थापना की जाए।

ठाणे में पत्रकारों से बातचीत में पेणकर ने कहा कि अगर राज्य सरकार ने 30 जुलाई तक हमारी मांगे नहीं मानी तो 31 जुलाई की आधी रात से कोंकण विभाग के ऑटो-टैक्सी चालक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे और यह हड़ताल तभी खत्म होगी जब राज्य सरकार हमारी मांगे पूरा करेगी। 

 

Created On :   26 July 2022 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story