ऑटोरिक्शा मीटर कैलिब्रेशन की समय सीमा बढ़ाई जाएगी

Autorickshaw meter calibration deadline will be extended
ऑटोरिक्शा मीटर कैलिब्रेशन की समय सीमा बढ़ाई जाएगी
नागपुर ऑटोरिक्शा मीटर कैलिब्रेशन की समय सीमा बढ़ाई जाएगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. 15 जून-2022 को प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण द्वारा ऑटोरिक्शा मीटर भाड़ा 14 रुपए से बढ़ाकर प्रथम एक किमी के लिए 18 रुपए व बाद के प्रत्येक डेढ़ किमी के लिए 27 रुपए निर्धारित किया गया है। नई भाड़ा दर लागू करने के लिए ऑटोरिक्शा मीटर का कैलिब्रेशन जरूरी है। प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा ऑटोरिक्शा मीटर कैलिब्रेशन के लिए शहर के 18 हजार ऑटोरिक्शा चालकों को 60 दिन का वक्त दिया गया था, जिसमें 22 दिन बीत गए हैं।

60 दिन की मिलती है मोहलत
सूत्रों के मुताबिक मीटर कैलिब्रेशन का सॉफ्टवेयर समय पर नहीं मिलने से अब तक किसी भी ऑटोरिक्शा के मीटर का कैलिब्रेशन नहीं किया जा सका है। शेष दिनों में 18 हजार ऑटोरिक्शा के मीटर का कैलिब्रेशन करना असंभव लग रहा है। परिस्थिति के मद्देनजर प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा मीटर कैलिब्रेशन की मियाद बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मीटर कैलिब्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने के दिन से 60 दिन तक की मियाद दी जा सकती है।
 

Created On :   8 July 2022 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story