यवतमाल के कोठोडा को आदर्श गांव और नागपुर के गोधनी (उमरेड) को विभाग स्तरीय पुरस्कार

Award declared to Kothada village of Yavatmal and Umred of Nagpur
यवतमाल के कोठोडा को आदर्श गांव और नागपुर के गोधनी (उमरेड) को विभाग स्तरीय पुरस्कार
यवतमाल के कोठोडा को आदर्श गांव और नागपुर के गोधनी (उमरेड) को विभाग स्तरीय पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र आदर्श गांव भूषण पुरस्कार के लिए विदर्भ के यवतमाल जिले के कोठोडा गांव का चयन किया गया। राज्य के जल संरक्षण मंत्री डॉ तानाजी सावंत ने बुधवार को यह ऐलान किया। कोठोडा गांव को पुरस्कार स्वरूप 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। साल 2009-10 से सरकारी योजनाओं के उचित क्रियान्वयन से गांव का सर्वांगीण विकास करने वाली संस्थाओं, व्यक्तियों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। उत्कृष्ट आदर्श गाव पुरस्कार के तहत द्वितीय क्रमांक के लिए  नांदेड जिले के शेलगाव गौरी (तहसिल) नायगाव) व पुणे जिले के भागडी (तहसिल आंबेगाव) को तृतीय क्रमांक (दो लाख रु.) का पुरस्कार मिला है जबकि विभाग स्तरीय पुरस्कार के लिए नागपुर जिले के गोधनी (तहसिल उमरेड) और रत्नागिरी जिले के विरसाई गांव का चयन किया गया है। प्रादेशिक बहुद्देशीय शिक्षण व आरोग्य सेवा संस्था, मु.पो. गोधनी, उमरेड, नागपूर और सामाजिक संस्था, वरोरा, चंद्रपुर का भी चयन पुरस्कार के लिए किया गया है। उत्कृष्ट ग्राम कार्यकर्ता पुरस्कार के तहत  प्रथम क्रमांक (25 हजार रु.) सुनील दत्तात्रय पावडे, कोठोडा,  पांढरकवडा, जिला यवतमाळ और द्वितीय पुरस्कार (15 हजार रु.) काशिनाथ यादवराव शिंपाळे, मौजे शेळगाव गौरी, नायगाव, जिला नांदेड व तृतीय पुरस्कार (10 हजार रु.) परम तुकाराम काळे, मौजे गोधनी, जिला नागपुर का चयन किया गया है। 

Created On :   4 Sept 2019 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story