त्याग और बलिदान से विश्वविद्यालय को मिला बाबासाहब का नाम - मीना उलेमाले

डिजिटल डेस्क, वाशिम. औरंगाबाद स्थित विश्वविद्यालय को बाबासाहब का नाम मिला, लेकिन इसके लिए भारी संघर्ष करना पड़ा । आंदोलन करने के साथही मोर्चे निकाले गए तो अनेकों को प्राणाें की आहुति भी देनी पड़ी । तब कहीं जाकर मराठवाडा विश्वविद्यालय का नामांकर डा. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाडा विश्वविद्यालय किया गया । इस कारण आज के युवाओं को यह क्रांतिकारी इतिहास सामने रखना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन मीना उलेमाले ने किया । भारतरत्न डा. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाडा विश्वविद्यालय के नामविस्तार दिन पर स्थानीय डा. बाबासाहब आंबेडकर चौक में मीना उलेमाले के नेतृत्व में शुरवीरों को अभिवादन किया गया । इस अवसर पर वे सम्बोधित कर रही थी ।
औरंगाबाद विवि को डा. बाबासाहब आंबेडकर का नाम मिले, इसके लिए बड़े आंदोलन हुए । अनेक भीम सैनिकों ने बलिदान भी दिया, जिसके बाद विश्वविद्यालय को बाबासाहब का नाम दिया गया । स्थानीय डा. बाबासाहब आंबेडकर चौक पर मीना ऊलेमाले के नेतृत्व में महिलाओं ने एकत्रित आकर बुद्ध वंदना लेकर महामानव डा. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए विचार व्यक्त किए । बाद में उपस्थित नागरिक महिलाओं को अल्पोपहार दिया गया । इस अवसर पर मीना उलेमाले, वनिता इंगोले, डा. सिद्धार्थ देवले, एड. मोहन गवई समेत महिलाएं बड़ी तादाद में उपस्थित थी ।
Created On :   18 Jan 2023 6:50 PM IST