- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Bag full of money disappears from hospital reception room, police searching cctv footage
दैनिक भास्कर हिंदी: अस्पताल के स्वागत कक्ष से पैसों से भरा बैग गायब, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

डिजिटल डेस्क,नागपुर। अस्पताल के स्वागत कक्ष में पैसों से भरा बैग रखकर आईसीयू में मरीज को देखने गये एक व्यक्ति की बैग उड़ा ली गई। अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि, एक अज्ञात महिला इसे लेकर गई। हालांकि अभी तक वह पकड़ में नहीं आई है। ऐसे में फरियादी की शिकायत पर बर्डी पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फरियादी श्रीकांत भाउराव सोनटक्के ( 31) चंद्रपुर निवासी है। उनके भाई की तबीयत खराब रहने से उन्हें बर्डी के एक बड़े अस्पताल में भर्ती किया गगया था। दिनभर दवाईयां आदि के लिए घूमने के बाद फरियादी रात को भाई से मिलने के लिए आया था। ऐसे में उनके जेब में 42 हजार 500 रुपये थे। रात 8 बजे का समय रहने से अस्पताल में वही लोग थे, जो रात को यहां रुकनेवाले थे। स्वागत कक्ष में उनके अलावा एक आरोपी महिला और एक-दो लोग थे। दिनभर से जेब में रखे पैसों को फरियादी ने बैग में रख दिया और अपनी बहन के साथ वह भाई को आईसीयू में देखने गये। पांच मिनट के बाद आईसीयू से स्वागत कक्ष में लौटने के बाद उन्होंने देखा कि, चेअर के नीचे रखे पैसों की बैग गायब है। उन्होंने इसकी जानकारी वहां के कर्मचारी को दी। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी देकर पुलिस को बताया गया। मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक 30 वर्षीय महिला उस बैग को उठाकर लेकर जाते दिखाई दी। फरियादी की बहन ने बताया कि, उस महिला के साथ उसकी बातचीत हुई है। 15 मिनट पहले ही वह वहां आई थी। पुलिस बाकी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। जल्दी ही महिला को पकड़ने की उम्मीद है।
तलवार लेकर घूमते पकड़ाया
पांचपावली पुलिस स्टेशन अंतर्गत तलवार लेकर घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गश्त के दौरान पुलिस दल को आरोपी अंकित सूर्यकांत चावडे (20) तांडापेठ, जूनी बस्ती निवासी हाथ में तलवार लेकर घूमने की जानकारी मिली। जिसके बाद गश्त दल ने मौके पर पहुंचकर अंकित को गिरफ्तार किया। आरोपी से तलवार जब्त कर मामला दर्ज किया गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बंद स्कैनिंग मशीनो के भरोसे है नागपुर स्टेशन की सुरक्षा
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर - ज्योति बावनकुले सहित 28 प्रत्याशियों के नामांकन अवैध
दैनिक भास्कर हिंदी: ग्लाेबल वॉर्मिंग और क्लाइमेट चेंज का दुनिया पर हो रहा असर, नागपुर में युवा कर रहे जनजागरण
दैनिक भास्कर हिंदी: शहर में गड्ढों की भरमार, बॉम्बे उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने दिए कार्रवाई के आदेश
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के 10 स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण मापने लगाई जाएंगी नॉइस मैपिंग डिवाइस