बैद्यनाथ चौक - लापरवाही के कारण आए दिन लगता है जाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बैद्यानाथ चौक शहर का एक बड़ा चौराहा है, लेकिन यहां भी वाहनधारकों को यातायात जाम होने की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। इसका मुख्य कारण निजी चौराहे के आसपास निजी बसों का अतिक्रमण है। इन बसों का बुकिंग कार्यालय होने से दिनभर बसों का आवागमन लगा रहता है। यात्रियों के इंतजार में बसें काफी समय तक खड़ी रहती हैं। गणेशपेठ एसटी बस स्टैंड भी यहां से काफी नजदीक होने से दिनभर एसटी की बसें आती-जाती रहती हैं। चौराहे पर कभी-कभी ही यातायात पुलिस दिखाई देती है। कई बार तो सिग्नल बंद होने से यातायात जमा लगने लगता है।
सिग्नल बंद रहते हैं
बैद्यानाथ चौक पर मेडिकल, धंतोली, एसटी बस स्टैंड व अशोक चौक से रास्ते आकर मिलते हैं। सभी रास्ते व्यस्त होने के कारण वाहनों की आवाजाही ज्यादा होती है। चौक पर सिग्नल व्यवस्था है, लेकिन सिग्नल अक्सर बंद रहते हैं, जिससे जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। यातायात पुलिसकर्मी नहीं होने से निजी बसों के चालक मानमानी कर कहीं भी बस खड़ी कर सवारी भरने लगते हैं।
धंतोली से बैद्यनाथ चौक की ओर आने वाले वाहनधारक मोक्षधाम घाट चौक तक बिना किसी परेशानी के पहुंच जाते हैं, लेकिन यहां से आगे बढ़ना उनके लिए मुश्किलभरा होता है, क्योंकि इसके आगे कई निजी बसें सड़क किनारे खड़ी रहती हैं। इससे मार्ग संकरा हो जाता है। यही नहीं चौक के नजदीक आने पर निजी बस बुकिंग कार्यालय के सामने भी एक-दो बसें खड़ी रहती है। इस स्थिति में वाहनों को रेंगते हुए आगे बढ़ना पड़ता है। जब चौक पर आकर भारी-भरकम बसें यू-टर्न लेती हैं, तब एसटी बस स्टैंड की ओर से आने वाला ट्रैफिक रुक जाता है। इस बीच दूसरे मार्ग का सिग्नल शुरू होने से जाम की स्थिति बन जाती है। कई बार लाल सिग्नल में फंस जाने के कारण वाहन चालकों को चालान की कार्रवाई से गुजरना पड़ता है। इसी तरह एसटी बस स्टैंड की ओर जाने वाले मार्ग पर लाइन से ऑटो खड़े रहते हैं, जो कभी-भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।
निजी बसों को हटाना जरूरी
चौक में कुछ लोगों से बातचीत करने पर सुरेश काले ने बताया कि यहां से रोज का आना-जाना है। निजी बसों का इतना जमावड़ा रहता है कि चौक पार करना मुश्किल हो जाता है। अमित गोडे ने बताया कि चौक में जाम होने का कारण निजी बसें ही हैं। ऐसे में इन बसों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है। केवल बुकिंग कार्यालय को ही यहां रहने की अनुमति देनी चाहिए। रितेश भोले बताते हैं कि यहां रोज ही निजी बसों का बोलबाला रहता है, लेकिन कार्रवाई किसी की ओर से नहीं की जाती है।
करते हैं कार्रवाई
हमारी ओर से नियमित तौर पर यहां निजी बसों पर नो पार्किंग की कार्रवाई की जाती है। चौक से निजी बसों के मुड़ते समय वाकई समस्या होती है। ऐसे में जल्दी ही इस समस्या का कोई हल निकाला जाएगा, ताकि वाहनधारकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
सुहास चौधरी, पीआई, कॉटन मार्केट यातायात जोन
Created On :   8 July 2022 5:44 PM IST