बजरंग दल ने अस्पताल परिसर में दिया धरना

Bajrang Dal staged a sit-in in the hospital premises
बजरंग दल ने अस्पताल परिसर में दिया धरना
पन्ना बजरंग दल ने अस्पताल परिसर में दिया धरना

डिजिटल डेस्क,पन्ना। अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आज 21 जुलाई 2022 को बजरंग दल के लगभग सैकड़ा भर कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य विभाग और अकाउंटेंट वीरेंद्र अहिरवार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं अकाउंटेंट को शीघ्र हटाने की मांग उठाई। इस दौरान बजरंग दल के जिला सह संयोजक अजय नामदेव के द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी राहुल यादव को ज्ञापन सौंपकर बदसलूकी के आरोप लगाते हुए अकाउंटेंट वीरेंद्र अहिरवार को तत्काल हटाए जाने की मांग उठाई है।

अकाउंटेंट वीरेंद्र अहिरवार ने की सुरक्षा की मांग

बजरंग दल द्वारा अस्पताल परिसर में किए गए धरना प्रदर्शन और ज्ञापन के बाद खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के एकांउटेंट वीरेंद्र अहिरवार ने बजरंग दल के जिला सह संयोजक अजय नामदेव पर जान से मारने की धमकी और जातिगत शब्दों से अपमानित करने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि आज 21 जुलाई 2022 को अजय नामदेव खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय आए थे और अपनी माताजी जो कि आशा कार्यकर्ता हैं उनकी रुकी हुई वेतन के संबंध में बात कर रहे थे तभी मेरे द्वारा मामले की जांच की बात कही गई। जिससे वह भडक़ गए और जातिगत शब्दों का उपयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे और कुछ देर बाद अस्पताल परिसर में लगभग सैकड़ों साथियों के साथ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। अकाउंटेंट ने स्वयं को असुरक्षित बताते हुए कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है एवं बिना सुरक्षा के काम करने में असमर्थता जताई है।
 

Created On :   21 July 2022 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story