बालासाहब के पोते निहार ठाकरे ने मुख्यमंत्री शिंदे को दिया समर्थन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को एक और झटका लगा है। शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे के पोते निहार ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को समर्थन दिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के सरकारी निवास नदंनवन में निहार ने उनसे मुलाकात की। पेशे से वकील निहार ने मुख्यमंत्री को शिवसेना विवाद में कानूनी मदद देने का आश्वासन दिया है। निहार बालासाहब के सबसे बड़े बेटे बिंदुमाधव ठाकरे के पुत्र हैं तथा उद्धव ठाकरे के भतीजे हैं। साथ ही निहार भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटील के दामाद हैं। हर्षवर्धन की बेटी अंकिता पाटील से निहार का विवाह हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निहार मुझसे मिलकर संतुष्ट नजर आए। उन्होंने मुझसे कहा कि आप बालासाहब के विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसके लिए हम लोगों का आपको समर्थन है। जबकि निहार ने कहा कि मैं राजनीति में सक्रिय नहीं होऊंगा। मैं पेशे से वकील हूं। इसलिए मैंने मुख्यमंत्री को कानूनी मदद का आश्वासन दिया है। निहार ने कहा कि मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री बालासाहब के विचारों को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि बालासाहब के विचारों को आगे बढ़ाने वाला गुट ही असली शिवसेना होगा। इसके पहले बीते 26 जुलाई को बालासाहब की बहु स्मिता ठाकरे ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करके समर्थन दिया था।
Created On :   29 July 2022 9:08 PM IST