बलरामपुर : विधायक ने किया उपार्जन केन्द्र भंवरमाल का शुभारंभ : क्षेत्र के 928 कृषकों को मिलेगी उपार्जन केन्द्र में धान विक्रय की सुविधा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बलरामपुर : विधायक ने किया उपार्जन केन्द्र भंवरमाल का शुभारंभ : क्षेत्र के 928 कृषकों को मिलेगी उपार्जन केन्द्र में धान विक्रय की सुविधा

डिजिटल डेस्क, बलरामपुर। सीमावर्ती क्षेत्र से आने वाले अवैध धान की जानकारी प्रषासन को दें-बृहस्पत सिंह बलरामपुर रामानुजगंज विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पत सिंह ने आदिम जाति सहकारी समिति भंवरमाल के ग्राम भंवरमाल में धान खरीदी का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, जिला पंचायत सदस्य श्री राजेष यादव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अभिषेक गुप्ता, जनपद सीईओ श्री विनय गुप्ता सहित क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्र के कृषक भारी संख्या में उपस्थित थे। भंवरमाल उपार्जन केन्द्र केे खुलने से ग्राम कमलपुर, कृष्णनगर, कंचननगर, भंवरमाल, नगरा, धनपुरी, चन्द्रनगर, नेहरूनगर, सुभाषनगर, बुलगांव एवं ताम्बेष्वरनगर के 928 कृषकों को धान विक्रय की सुविधा प्राप्त होगी। रामानुजगंज विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पत सिंह भंवरमाल में धान खरीदी केन्द्र के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित कृषकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि भंवरमाल समिति बहुत पुरानी समिति है और इस समिति में 25 ग्राम शामिल हैं। सभी सुविधाओं को देखते हुए पूर्व में रामानुजगंज को भंवरमाल समिति का खरीदी केन्द्र बनाया गया था। किसानों की परेषानी को देखते हुए राज्य शासन द्वारा रामानुजगंज को नवीन खरीदी केन्द्र घोषित करते हुए 14 ग्रामों को तथा भंवरमाल खरीदी केन्द्र में 11 गांव को शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि भंवरमाल समिति में 928 कृषकों को धान समर्थन मूल्य में क्रय किया जायेगा। विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने क्षेत्र के कृषकों से धान खरीदी केन्द्र में प्रषासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र झारखण्ड राज्य से लगा हुआ है। अतः सीमावर्ती क्षेत्र से आने वाले अवैध धान की जानकारी प्रषासन को दें जिससे उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा सके। विधायक ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि भंवरमाल डेम क्षेत्र में कुछ कृषकों का जमीन डुब क्षेत्र में आ गया है और उन्हें प्रषासन द्वारा कोई भी मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने कलेक्टर से उचित कार्यवाही करते हुए शीघ्र मुआवजा दिलवाने की मांग की। विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने क्षेत्र के कृषकों को भंवरमाल डेम के पानी का सही उपयोग एवं कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए ग्रामीणों से नहर निर्माण हेतु भूमि प्रदाय करने को कहा। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने भंवरमाल उपार्जन केन्द्र के शुभारंभ के अवसर पर कृषकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासन की मंषा के अनुरूप 01 दिसम्बर से कृषकों का धान खरीदी प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि भंवरमाल उपार्जन केन्द्र में आज से धान खरीदी प्रारंभ होने से आसपास के 11 गांव के कृषक समर्थन मूल्य पर इस केन्द्र में धान बेच सकते हैं। कलेक्टर ने समिति के कर्मचारियों से कृषकों को टोकन के वितरण में किसी भी प्रकार के भेदभाव नहीं करने एवं बड़े कृषकों के साथ-साथ छोटे एवं सीमांत कृषकों का भी धान प्राथमिकता से खरीदी करें। कृषकों द्वारा गिरदावरी में कम रकबा एन्ट्री होने पर कलेक्टर ने सुधार की बात कही तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से एक दिन कैम्प लगाकर कृषकों के समस्या को निराकरण करने को कहा। उन्होंने कृषकों से अपनी ऋण पुस्तिका को कोचिया, दलाल तथा बिचैलियों को नहीं देने तथा साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध धान की परिवहन पर तुरन्त प्रषासन को षिकायत करने का आग्रह किया। जिला पंचायत सदस्य श्री राजेष यादव ने भी क्षेत्र के कृषकांे को संबोधित करते हुए कहा कि आज क्षेत्र के कृषकों को लिए उत्सव का दिन है। भंवरमाल का असली अधिकार भंवरमाल को आज मिला है क्योकि भंवरमाल समिति के नाम से रामानुजगंज में खरीदी होती थी। उन्होंने कहा इस खरीदी केन्द्र को खुलने से क्षेत्र के लोगों का समय एवं अनावष्यक परिवहन में होने वाली खर्च की बचत होगी। इस अवसर पर क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक ने भी कृषकों को संबोधित किया तथा भंवरमाल में उपार्जन केन्द्र खोलने पर विधायक एवं कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Created On :   8 Dec 2020 3:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story