- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- 58 लाख रुपए के बीजों की बिक्री पर...
58 लाख रुपए के बीजों की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले के देवरी उपविभाग के अंतर्गत खरीफ पूर्व मौसम में किसानों को गुणवत्ता पूर्ण बीज, खाद एवं कीटनाशक मिल सके इस दृष्टि से देवरी उवविभाग के अंतर्गत सभी तहसीलों में कृषि सेवा केंद्रों की जांच का काम उड़नदस्तों द्वारा बड़े पैमाने पर चल रहा है। पिछले एक सप्ताह के दौरान देवरी तहसील के 2 एवं आमगांव तहसील के 1 कृषि केंद्रों की जांच की गई। विभाग को कृषि केंद्रों में बीज एवं रासायनिक खाद में गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही उड़नदस्ते ने देवरी तहसील के किसान कृषि सेवा केंद्र में भेंट देकर जांच की। तो वहां बिक्री का रिकाॅर्ड न रखते हुए उसे अपडेट नहीं किए जाने के कारण अवैध रूप से की जा रही बिक्री पर रोक लगाने के लिए विविध प्रकार की 15 कंपनियों के 22 लाख 50 हजार रुपए मूल्य की सामग्री की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए गए। उसी प्रकार देवरी तहसील के चिचगड में निवेश कृषि केंद्र में अनाधिकृत रूप से की जा रही बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए विभिन्न 18 कंपनियों के कुल 3 लाख 76 हजार रुपए मूल्य के बीजों की बिक्री बंद करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार आमगांव तहसील के जय दुर्गा कृषि सेवा केंद्र में जब उड़नदस्ते ने भेंट दी। तो बीज बिक्री का रिकाॅर्ड अपडेट न होने के कारण अनाधिकृत रूप से हो रही बिक्री को रोकने के लिए 34 लाख 85 हजार रुपए के बीजों की बिक्री बंद करने के आदेश दिए गए है।
देवरी के उपविभागीय कृषि अधिकारी मंगेश वावधने ने जानकारी दी कि उड़नदस्तों के कारण जिले में अवैध रूप से बीज एवं खाद की अनाधिकृत बिक्री करने वाले कृषि केंद्र संचालकों में दहशत है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में कृषि विभाग द्वारा लगातार इस तरह की कार्रवाई अागे भी जारी रहेगी। कार्रवाई का उद्देश्य जिले के किसानों को गुणवत्ता पूर्ण बीजाई, खाद एवं कीटनाशक उचित दरों पर उपलब्ध कराना है। यह कार्रवाई उपविभागीय कृषि अधिकारी मंगेश वावधने के मार्गदर्शन में उड़नदस्ते में शामिल तकनीकी अधिकारी एल.वी. राजपूत, कृषि पर्यवेक्षक एच.झेड. सहारे, कृषि सहायक पी.एस. गजभिये एवं तहसील कृषि अधिकारियों की उपस्थिति में की गई।
Created On :   29 Jun 2022 6:29 PM IST