पीएम के दौरे के मद्देनजर गुब्बारे-पतंग उडाने पर पाबंदी, पिछले दौरे के वक्त सामने आई थी चूक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे के मद्देनजर मुंबई में 10 फरवरी को पुलिस चाकचौबंद सुरक्षा इंतजामों में जुटी हुई है। इसी के मद्देनजर जिन इलाकों से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला गुजरेगा उन इलाकों मेंड्रोन और पैराग्लाइडिंग की नहीं गुब्बारे और पतंग उड़ाने पर भी पाबंदी लगा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था और एक व्यक्ति फर्जी पहचानपत्र के आधार पर उनके करीब पहुंच गया था इसके चलते मुंबई पुलिस इस बार ज्यादा एहतियात बरत रही है।
पुलिस उपायुक्त (ऑपरेशन्स) शाम घुगे द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को मुंबई दौरे पर हैं इस दौरान वे एयरपोर्ट, आईएनएस शिक्रा, सीएसएमटी, मरोल, अंधेरी से होकर गुजरेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे। मुंबई पुलिस को आशंका है कि आतंकी या असामाजिक तत्व ड्रोन, पैराग्राइडर्स, रिमोट से चलने वाले छोटे जहाज का इस्तेमाल कर लोगों की जान खतरे में डाल सकते हैं या कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी कर सकते हैं। इसलिए महानगर के एयपोर्ट, सहार, कोलाबा, एमआरए मार्ग, एमआईडीसी और अंधेरी पुलिस स्टेशनों के तहत आने वाले सभी इलाकों में 10 फरवरी को ड्रोन, पैराग्राइडर्स, रिमोट से चलने वाले छोटे जहाज के साथ सभी तरह के गुब्बारे और पतंगे उड़ाने पर भी पाबंदी होगी।
आदेश का उलंघन करने पर होगी कार्रवाई
इन इलाकों में 24 घंटे के लिए यह आदेश जारी रहेगा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई दौरे के दौरान यहां से शिर्डी और सोलापुर जाने वाली दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही वे बोहरा मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
Created On :   6 Feb 2023 9:29 PM IST