मुंबई में होली के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी

Ban on Holi public events in Mumbai
मुंबई में होली के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी
मुंबई में होली के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई में होलिका दहन और रंगपंचमी के सार्वजनिक आयोजनों पर पाबंदी लगा दी है। मंगलवार को जारी आदेश में मुंबई महानगर पालिका ने कहा है कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है उसके मद्देनजर 28 फरवरी को आयोजित होने वाले होलिका उत्सव और 29 मार्च को आयोजित होने वाले धूलिवंदन (रंगपंचमी) के निजी या सार्वजनिक ठिकानों पर सामूहिक आयोजन पर रोक लगाई जा रही है। लोगों से व्यक्तिगत रुप से भी इस उत्सव से दूर रहने की अपील की गई है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। पिछले साल भी महानगर में लोग होली नहीं मना पाए थे। खास तौर पर मशहूर बॉलीवुड के होली समारोहों को रद्द कर दिया गया था।

वहीं मुंबई महानगर पालिका ने भीड़भाड़ वाले दादर स्टेशन के बाहर सामान बेचने वाले फेरीवालों की अचानक जांच की तो उनमें सात कोविड पॉजिटिव मिले। दादर, माहिम, धारावी इलाकों में कुल 68 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी को क्वारेंटाईन सेंटर भेज दिया गया है। कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए बीएमसी मॉल, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और पर्यटन स्थलों, बाजारों में लोगों की कोरोना संक्रमण के लिए जांच कर रही है। 

 

Created On :   23 March 2021 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story