महावितरण कंपनी को 29 हजार 230 करोड़ रुपए का कर्ज लेने के लिए बैंक गारंटी
By - Bhaskar Hindi |5 April 2023 9:09 PM IST
मंजूरी महावितरण कंपनी को 29 हजार 230 करोड़ रुपए का कर्ज लेने के लिए बैंक गारंटी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महावितरण कंपनी को 29 हजार 230 करोड़ रुपए का कर्ज लेने के लिए बैंक गारंटी देने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। सरकार ने विलंब अदायगी अधिभार व संबंधित नियमों के अंतर्गत महावितरण कंपनी को कर्ज लेने के लिए बैंक गारंटी दी है। महावितरण कंपनी का महानिर्मिती व महापारेषण कंपनी का 29 हजार 230 करोड़ रुपए बकया है। जिसमें 17 हजार 252 करोड़ रुपए मूलधन है। जबकि 11 हजार 978 करोड़ रुपए ब्याज है। महावितरण कंपनी को विभिन्न वित्तिय संस्थाओं के स्पर्धात्मक ब्याज दर मंगाना होगा। इसके बाद कम ब्याज दर पर कर्ज उपलब्ध होने वाले प्रस्ताव को स्वीकार करना होगा। सरकार ने इसी शर्त पर महावितरण को बैंक गारंटी देने का फैसला किया है।
Created On :   5 April 2023 9:08 PM IST
Next Story