बैंक घोटाला : ईडी की हिरासत में भेजे गए दीपक कोचर

Bank scam: Deepak Kochhar sent in ED custody
बैंक घोटाला : ईडी की हिरासत में भेजे गए दीपक कोचर
बैंक घोटाला : ईडी की हिरासत में भेजे गए दीपक कोचर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व अधिकारी चंद्रा कोचर के पति दीपक कोचर को 17 अक्टूबर 2020 तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)  की हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने दीपक कोचर को सात सितंबर 2020 को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। शुरुआत में अदालत ने दीपक को 19 सितंबर 2020 तक ईडी  की हिरासत में भेजा था। इस बीच  दीपक कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए थे। अब वे ठीक हो गए हैं, इसलिए उन्हें मंगलवार को न्यायाधीश के सामने पेश किया गया। सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने दीपक को ईडी की हिरासत में भेजने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ईडी को जांच के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है। क्योंकि आरोपी कोरोना संक्रमित हो गए थे। इस दौरान आरोपी की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता विजय अग्रवाल ने ईडी की मांग का विरोध किया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के 15 दिन के भीतर  ही आरोपी को जांच एजेंसी की हिरासत में भेजा जा सकता है। मेरे मुवक्किल अभी अस्पताल से बाहर आए हैं, इसलिए उन्हें आराम की जरुरत है। 
 
मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने व ईडी के हिरासत आवेदन पर गौर करने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को 17 अक्टूबर 2020 तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया।

Created On :   13 Oct 2020 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story