तेलंगाना से खरीदे जा रहे प्रतिबंधित बीटी कपास के बीज

Banned Bt cotton seeds being procured from Telangana
तेलंगाना से खरीदे जा रहे प्रतिबंधित बीटी कपास के बीज
यवतमाल तेलंगाना से खरीदे जा रहे प्रतिबंधित बीटी कपास के बीज

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. तेलंगाना से प्रतिबंधित बीटी कपास बीज धड़ल्ले से खरीदना शुरू है। इसमें बीजी 3 और बीजी 4 बीटी बीज का समावेश है। गत कई वर्षों से इन बीटी बीज को मंजूरी देने की मांग किसान और किसान संगठनों ने की है। मगर अभी तक केंद्र और राज्य सरकार ने इसे मंजूरी नहीं दी है। राज्य में बीजी 2 बीज की बिक्री और उत्पादन की मंजूरी है। मगर बीजी 2 बीज के ऊपर बोंडइल्ली, गुलाबी इल्ली आदि का प्रकोप होता है। इसलिए किसान तेलंगाना से प्रतिबंधित बीजी 3 और बीजी 4 खरीद रहे हैं। इस आशय की शिकायत मनसे ने वणी के तहसील कृषि अधिकारी को मंगलवार को सौंपी है। उल्लेखनीय है कि 31 मई तक महाराष्ट्र में खरीफ मौसम के लिए लगनेवाले बीज, खाद आदि खरीदने, बेचने पर पाबंदी लगा दी गई थी। यह पाबंदी 1 जून बुधवार को उठनेवाली है। इससे कृषि सेवा केंद्रों पर किसानों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। ज्ञापन में कहा गया हैकि तेलंगाना सीमा के पास लगे यवतमाल जिले के गांवों में अवैध बिक्रेता देहातों में जाकर किसानों को बोगस और घटिया दर्जे के कपास बीज बेच रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इन गांवों में छापा मारने के बाद यह बीज जब्त किए जा सकते हैं। इस वर्ष मौसम विभाग ने मानसून जल्दी आने की संभावना जताई थी। उसी के चलते यह बीज किसान खरीद रहे हैं। तहसील के किसान भी बीजी 3, बीजी 4 का बीटी बीज चुपचाप खरीद रहे हैं। यह अरोप मनसे के पदाधिकारी फाल्गुन गोहोकार, विनोद कुचनकार, अनंता जुमले, रमेश कुचनकार, राजू बोदाडकर, संकेत पारखी, गणेश कावडे, संदीप घुगुल, सचिन पारखी आदि ने लगाया है।  

 

Created On :   1 Jun 2022 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story