भगतवाड़ी में जब्त प्रतिबंधित नायलॉन मांजा, विक्रेता को 5 हजार रुपए का जुर्माना 

Banned nylon manja seized in Bhagatwadi, seller fined Rs 5,000
भगतवाड़ी में जब्त प्रतिबंधित नायलॉन मांजा, विक्रेता को 5 हजार रुपए का जुर्माना 
अकोला भगतवाड़ी में जब्त प्रतिबंधित नायलॉन मांजा, विक्रेता को 5 हजार रुपए का जुर्माना 

डिजिटल डेस्क, अकोला. मानवी जीवन के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहा प्रतिबंधित चायनीज या नायलॉन मांझे को खोज कर उस पर कार्रवाई की जाए यह निर्देश जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने जारी किए हैं। जिसके तहत एक टीम इस तरह की जानकारी मिलते ही कार्रवाई कर रही है। बुधवार को पुराना शहर के भगतवाड़ी परिसर में छापा मारकर 50 किलो प्रतिबंधित मांझा पकड़ा गया। सम्बन्धित विक्रेता को पांच हजार का जुर्माना ठोका गया है। नायलान मांझा जब्त किया गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर नीमा अरोड़ा के मार्गदर्शन में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अनंतनंदई शिक्षित बेरोजगार सेवा सहकारी समिति की टीम ने की। इसमें डबकी रोड पुलिस स्टेशन के संजय पारस्कर, बाबूराव देशमुख व अमोल सोनोने, परेश धूमाले, श्याम क्षीरसागर, राज मोरवाल, कल्पेश देशमुख ने सहयोग किया। डाबकी रोड पुलिस निरीक्षक शिरीष खंडारे ने मार्गदर्शन किया। 


 

Created On :   12 Jan 2023 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story