बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द, नॉनइंटरलॉकिंग का कार्य होगा

Barauni-Gondia-Barauni Express cancelled, non-interlocking work will be done
बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द, नॉनइंटरलॉकिंग का कार्य होगा
गोंदिया बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द, नॉनइंटरलॉकिंग का कार्य होगा

डिजिटल डेस्क, गोंदिया | रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए सोनपुर मंडल के अंतर्गत बरौनी स्टेशन में नॉनइंटरलॉकिंग का कार्य 6 से 8 दिसंबर तक किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप 3 से 8 दिसंबर 2022 तक बरौनी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस एवं 4 से 9 दिसंबर तक गोंदिया से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। यह जानकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा दी गई है। रेल प्रशासन ने इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग का आह्वान किया है। इस ट्रेन के रद्द होने से गोंदिया, बालाघाट, भंडारा जैसे क्षेत्रों से प्रयागराज तथा अन्य क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

Created On :   30 Nov 2022 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story