बार्टी की स्पर्धा परीक्षा रद्द, परीक्षा काफी देर तक आरंभ नहीं हुई

Bartys competitive exam canceled, the exam did not start for a long time
 बार्टी की स्पर्धा परीक्षा रद्द, परीक्षा काफी देर तक आरंभ नहीं हुई
वर्धा  बार्टी की स्पर्धा परीक्षा रद्द, परीक्षा काफी देर तक आरंभ नहीं हुई

डिजिटल डेस्क, वर्धा. बार्टी (डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अनुसंस्थान व प्रशिक्षण संस्था) द्वारा स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने के लिए विद्यार्थियों का चयन करने रविवार 31 जुलाई को प्रशिक्षण पूर्व परीक्षा का आयोजन दो केंद्रों पर किया गया था। एक परीक्षा केंद्र पर कम प्रश्नपत्रिका आयी थी। इस कारण परीक्षा काफी देर तक आरंभ नहीं की गयी। इसी दरम्यान प्रश्नपत्रिका सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे परीक्षा ही रद्द कर दी गई। ऐन समय पर परीक्षा रद्द करने के कारण दूर-दराज से आए विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र पर हंगामा खड़ा कर परीक्षा पुन: परीक्षा लेने की मांग की। इस कारण परीक्षा केंद्र पर कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति निर्माण हो गयी थी। इस संबंध में विद्यार्थियों को आश्वस्त करने के बाद मामला शांत हुआ।

Created On :   31 July 2022 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story