- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- अग्रवाल के जन्मदिन पर 34 दिव्यांगों...
अग्रवाल के जन्मदिन पर 34 दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राइसिकल गिफ्ट
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. इस वर्ष विधायक विनोद अग्रवाल ने अपना 52वां जन्मदिन मानव सेवा, गौसेवा एवं विविध खेलों के चमकते सितारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर मनाया। जन्मदिन पर जनता से भेंट, मुलाकात व बधाइयां स्वीकारने हेतु शहर के अग्रसेन भवन में 4 जून को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां विधायक अग्रवाल को सुबह से शाम तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। उनके जन्मदिवस पर 34 दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राइसिकल वितरित की गई। जरूरतमंदों को केटीएस अस्पताल में लॉयन्स क्लब द्वारा संचालित केंद्र से भोजन ग्रहण कराया गया। वहीं कुछ लोगों ने रक्तदान कर जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के उपलक्ष्य में क्रीड़ा खेलों का आयोजन एक जून से किया गया, जो पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 5 जून तक चला। जन्मदिन पर बधाई देने वालों में पंचायत समिति सभापति, उपसभापति, पंस सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, उपसरपंच, ग्रापं सदस्य, नप पूर्व नगरसेवक, नप मुख्याधिकारी सहित सैकड़ों ग्रामीण व शहरी जनता, चाबी संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। वहीं सभी शासकीय कार्यालय, निर्माणकार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, तहसील विभाग, जिप विभाग, शिक्षा विभाग, जल विभाग, पंचायत समिति विभाग, नगर परिषद विभाग तथा सामाजिक संस्थाओं में वृक्षधरा फाउंडेशन, अर्श क्रीड़ा मंडल, मोक्षधाम सेवा समिति, दिव्यांग संगठन, मारवाड़ी युवक मंडल, लॉयन्स कल्ब गोंदिया रॉयल, गौरक्षण सेवा समिति, मारवाड़ी एजुकेशन सोसाइटी, फुटपाथ दुकानदार संगठन, ऑटो रिक्शा चालक मालक संगठन, सेवा सहकारी संस्था, सेंट्रल कृषक सोसायटी, आजाद लाइब्रेरी, बढ़ते कदम, शिक्षक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, क्रीड़ा संस्थाएं, कराटे एसोसिएशन, रेलवे समिति, आदिवासी गोवारी समाज, कलार समाज, सिंधी समाज, सरपंच संगठन, किसान संगठन, महिला ग्रामसंघ, गोंदिया विधानसभा ग्रुप, विविध गणेश मंडल, दुर्गा मंडल सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने विधायक अग्रवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
Created On :   8 Jun 2022 7:22 PM IST