- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुरू...
नागपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुरू होंगी बैटरी से चलने वाली गाड़ियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर पिक एंड ड्रॉप प्वाइंट से एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश के लिए अब तक पैदल जाना पड़ता था। असहाय, बीमार, बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को इस समस्या से राहत मिलने जा रही है। मिहान इंडिया लिमिटेड की ओर से एयरपोर्ट पर जल्द ही 2 नई बैटरी संचालित गाड़ियों की सेवा शुरू की जाएगी। महीने के अंत तक यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। इस तरह की गाड़ियां दिल्ली और चेन्नई एयरपोर्ट पर पिक एंड ड्रॉप प्लाइंट से टर्मिनल के टिकट चेकिंग काउंटर तक चलाई जा रही हैं।
ब्रेक वाली 200 ट्रालियां भी उपलब्ध
उल्लेखनीय है कि हर बड़े हवाईअड्डे पर ब्रेक लगने वाली ट्रॉलियां आम होती हैं, लेकिन अब तक नागपुर एयरपोर्ट पर बिना ब्रेक वाली ट्रॉलियां मिलती थीं। संतुलन बिगड़ने पर इस ट्रॉली के छूट जाने से हादसा होने का डर बना रहता था। इस समस्या को दूर करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ब्रेक वाली 200 ट्रॉलियां एयरपोर्ट में उपलब्ध कराई हैं। यह ब्रेक वाली ट्रॉलियां लगेज रखने के बाद उसके हैंडल को दबाने पर ब्रेक फ्री हो जाती हैं और हैंडल छोड़ने पर पहियों पर ब्रेक लग जाता है। इससे यात्रियों को हैंडल करने में आसानी होगी।
जल्द मुहैया होंगी
आबिद रूही महाप्रबंधक के मुताबिक असहाय यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही एयरपोर्ट में बैटरी ऑपरेटेड गाड़ियां मुहैया कराई जाएंगी। इसी तरह यात्रियों को सामान ढोने के लिए अधिक सुरक्षित ब्रेक ट्रॉलियां उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।
Created On :   8 March 2018 11:40 PM IST