- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- 118 सीटों के लिए छिड़ेगी जंग, 474...
118 सीटों के लिए छिड़ेगी जंग, 474 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 524 नामांकन

डिजिटल डेस्क, भंडारा। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ओबीसी के 27 प्रतिशत राजनीतिक आरक्षण को स्थगित करने के दूसरे दिन मंगलवार 7 दिसंबर को जिला चुनाव विभाग द्वारा जिला परिषद की 52 में से 13 ओबीसी की सीटों का तथा सात पंचायत समिति की 25 सीटों का चुनाव स्थगित कर दिया। इसी के साथ जिले की नगर पंचायत, ग्राम पंचायत के ओबीसी सीटों पर चुनाव नहीं होगा। अब जिप की 39 सीटों पर चुनाव होगा। जिलाधिकारी द्वारा इससे जुड़ा आदेश जारी किया है। भंडारा जिला परिषद के सुधारित आरक्षण में 13 सीटें नागरिकों का पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कोटे में आई थी। इनमें से छह सीटें ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षित थी जबकि सात सीटें ओबीसी सर्वसामान्य थी। ओबीसी आरक्षण रद्द होने से मंगलवार को जिला चुनाव विभाग ने ओबीसी वर्ग को छोड़कर अन्य सभी यानी एसटी, एससी व सर्वसामान्य सीटों पर चुनाव कराने का निर्णय लिया है। यह आदेश जिला परिषद पर लागू होने से अब जिले की 52 में से 13 ओबीसी सीटों पर चुनाव स्थगित हो गए हैं। यह आदेश 21 दिसंबर को होने वाले नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत चुनावों के लिए भी लागू रहेंगे। जिला परिषद की 52 में से 39 सीटों के लिए मंगलवार 21 दिसंबर को मतदान होगा तथा 22 को मतगणना होगी।
नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन तक जिला परिषद चुनाव के लिए 248 पुरुष तथा 226 महिला इस तरह कुल 474 लोगों ने 524 नामांकन दाखिल किए। सोमवार 6 दिसंबर की शाम 5 बजे तक नामांकन स्वीकार किए गए। तुमसर तहसील की दस जिप सीटों के लिए 56 पुरुषों तथा 27 महिलाओं ने कुल 94 नामांकन दाखिल किए। इसी तरह मोहाड़ी तहसील की सात जिप की सीटों के लिए 45 पुरुष तथा 11 महिला इस प्रकार 56 लोगों ने 60 नामांकन दाखिल किए। वहीं साकोली तहसील की छह जिप की सीटों के लिए 28 पुरुषों ने तथा 36 महिलाओं ने इस प्रकार कुल 64 लोगों ने 79 नामांकन दाखिल किए।
लाखनी तहसील में छह जिला परिषद की सीटों के लिए 25 पुरुष तथा 27 महिलाएं इस प्रकार कुल 52 उम्मीदवारों ने 68 नामांकन दाखिल किए। भंडारा की 10 जिप सीट के लिए 46 पुरुष तथा 72 महिलाओं ने इस प्रकार कुल 118 उम्मीदवारों ने 133 नामांकन दाखिल किए। वहीं पवनी तहसील में सात जिप सीट के लिए 21 पुरुष तथा 29 महिलाएं इस प्रकरा कुल 50 उम्मीदवारों ने 52 नामांकन दाखिल किए। लाखांदुर तहसील में छह जिप की सीटों के लिए 27 पुरुष तथा 24 महिलाएं इस प्रकार कुल 51 उम्मीदवारों ने 56 नामांकन दाखिल किए।
पंचायत समिति के लिए 673 नामांकन दाखिल : जिले की 104 पंस सीटों के लिए 381 पुरुष तथा 333 महिलाएं इस प्रकार कुल 714 उम्मीदवारों ने मिलकर 673 नामांकन दाखिल किए।
Created On :   8 Dec 2021 7:50 PM IST