- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- ग्राम पंचायत चुनाव का रण संग्राम...
ग्राम पंचायत चुनाव का रण संग्राम शुरू
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. 28 नवंबर को नामांकन पत्र भरने का सिलसिला शुरू होने के साथ ही जिले में 348 ग्राम पंचायतों के आम चुनावों का आगाज हो गया। इन चुनावों में सरपंच पद का चुनाव भी सीधे जनता द्वारा किया जा रहा है। नामांकन के पहले दिन गिने-चुने नामांकन ही भरे गए। जैसे-जैसे नामांकन का अंतिम दिन 2 दिसंबर आएगा वैसे-वैसे नामांकन भरने की प्रक्रिया में भी तेजी आने की संभावना है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक अनेक राजनीतिक दलों की समर्थित पैनलों के उम्मीदवार ही तय नहीं हुए हैं। सबसे अधिक मारामारी सरपंच पद के उम्मीदवारों के चुनाव के लिए है। ग्राम पंचायत का चुनाव राजनीति में प्रवेश की पहली सीढ़ी मानी जाती है। अनेक ऐसे नेता है, जिन्होंने ग्राम पंचायत से ही अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कर उच्च पदों को विभूषित किया है। 15वें वित्त आयोग से मिलने वाली निधि के कारण ग्राम पंचायत चुनावों का भी महत्व बढ़ गया है। ग्राम पंचायत चुनाव अब राजनीतिक दलों के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। इन चुनावों के परिणामों से ही ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी पकड़ स्पष्ट होगी और आगामी लोकसभा, विधानसभा चुनाव के समीकरण भी तय होंग।
सीधे सरपंच का चुनाव जनता द्वारा किए जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख नेता ग्राम पंचायत की सत्ता अपने हाथ में रखने के लिए इस चुनाव में गहरी रूची लेते नजर आ रहे है। जिसके कारण बड़े नेताओं को भी निर्णय लेने में मशक्कत करनी पड़ रही है। आगामी 18 दिसंबर को जिले में गोंदिया तहसील की 70, तिरोड़ा तहसील की 47, गोरेगांव तहसील की 29, अर्जुनी मोरगांव तहसील की 39, आमगांव तहसील की 34, सड़क अर्जुनी तहसील की 43, सालेकसा तहसील की 31 एवं देवरी तहसील की 25 ग्राम पंचायतों के चुनाव होने जा रहे है।
Created On :   29 Nov 2022 7:06 PM IST