प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में लड़ी जाएगी धान उत्पादक किसानों की लड़ाई

Battle of paddy farmers will be fought under the leadership of Praful Patel
प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में लड़ी जाएगी धान उत्पादक किसानों की लड़ाई
गोंदिया प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में लड़ी जाएगी धान उत्पादक किसानों की लड़ाई

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रयास से ही राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार ने धान उत्पादक किसानों को 700 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया था। यह बात विपक्ष के बड़े नेता भूल जाते हैं। पिछले वर्ष बोनस की राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों को देने और इस वर्ष एक हजार रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने की मांग सांसद प्रफुल्ल पटेल ने की है। जिसे देखते हुए शासन को इस संबंध में शीघ्र घोषणा करना चाहिए। धान खरीदी केंद्रों पर किसानों को परेशानी न हो, वजन में गड़बड़ी और अन्य शिकायतें न आए यह धान खरीदी करने वाली संस्थाओं को ध्यान में रखना चाहिए। शासकीय धान खरीदी केंद्रों द्वारा यदि व्यापारियों का धान खरीदा गया तो उच्च स्तर पर शिकायत कर कार्रवाई की जाएगी। केवल किसानों का धान ही केंद्रों पर खरीदा जाए साथ ही रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ाई जाए ताकि, सभी किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकें। किसानों के हित की लड़ाई हर स्तर पर सांसद प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में हम लड़ेंगे। यह बात राकांपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने 8 नवंबर को सेंट्रल कृषक सहकारी संस्था द्वारा संचालित शासकीय धान खरीदी केंद्र काटी के उद्घाटन समारोह में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिप सदस्य आनंदा वाढीवा ने की। प्रस्तावना संस्थाध्यक्ष मदन चिखलोंढे ने रखी। संस्था ने अश्वस्त किया कि, वह अपने 5 सेंटरों पर दो दिन में धान खरीदी शुरू करेंगे। इस अवसर पर मदन चिखलोंढे, दिनेश तुरकर, गोविंद तुरकर, बाबा पगरवार, राजेश जमरे, रजनी गौतम, सुषमा उके, सचिन बडगुजर, मंगल ठाकरे, अनिल मते, धर्मेंद्र परिमल सहित केंद्र संचालक एवं किसान उपस्थित थे।  

Created On :   9 Nov 2022 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story