- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Bawankule said- Immediately create Panchnam of Crop Loss
दैनिक भास्कर हिंदी: फसल नुकसान के पंचनामे तुरंत बनाएं अधिकारी - बावनकुले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसल का मुआयना करने के लिए पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले शनिवार को खुद मौके पर पहुंचे। मौदा, रामटेक और पारशिवनी का दौरा कर इन तहसीलों में हुई फसलों की तबाही को देखा और कृषि अधिकारियों को फसल नुकसान के पंचनामे तुरंत बनाने के निर्देश दिए। पालकमंत्री ने मौदा तहसील के लापका, रामटेक के शिवनी और पारशिवनी तहसील के तहत आने वाले निलज का दौरा कर बेमौसम बारिश से हुई फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। प्रभावित किसानों से भी चर्चा की गई। जिला प्रशासन व कृषि विभाग को शीघ्र समुचित कदम उठाने को कहा। पटवारी, कृषि सेवक, कृषि विभाग को शीघ्र नुकसान के पंचनामें तैयार कर पेश करने के निर्देश दिए। बेमौसम बारिश से किसानों का काफी नुकसान हुआ है। फसल बर्बाद होने से किसान आर्थिक संकट में फंस गया है। फसल के रूप में हाथ में आया निवाला निकलने जैसी स्थिति हो गई है। मौदा व रामटेक में धान काफी खराब हुआ है। सितंबर में बारिश से करीब 25 हजार हेक्टेयर में फसल बर्बाद हुई आैर अक्टूबर में करीब 5500 हेक्टेयर में फसल बर्बाद होने का प्राथमिक अनुमान है। बेमौसम बारिश से जिले में सोयाबीन, कपास, संतरा, मोसंबी, सब्जी, फल, तुवर का नुकसान हुआ है। प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति शीघ्र देने का भरोसा पालकमंत्री बावनकुळे द्वारा दिया गया। पालकमंत्री के साथ दौरे में विधायक एड. आशीष जायस्वाल, विधायक टेकचंद सावरकर, जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे, जिला कृषि अधीक्षक मिलिंद शेंडे, रामटेक के तहसीलदार श्री. मस्के, तहसील कृषि अधिकारी वासनिक, पटवारी आडे, प्रशांत सांगले आदि थे।
तहसील में 866 हेक्टेयर में धान की फसल को नुकसान
खरीफ मौसम में लगातार हुई बारिश के चलते कामठी तहसील अंतर्गत सोयाबीन की फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था। लेकिन मानसून के रवाना होते-होते जो बारिश हुई है उससे धान की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। दिवाली के दिन हुई जोरदार बारिश के कारण कुल 866 हेक्टेयर धान की फसलों को नुकसान पहंुचा है। ऐसे में कामठी-मौदा तहसील के किसानों को आर्थिक सहायता कर उन्हें पूरी तरह से कर्ज मुक्त करने की मांग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेश भोयर ने की है। कामठी तहसील में खरीफ की फसल के लिए 24 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन, धान, कपास व हरी सब्जियों की फसलों का नियोजन किया गया था। नकद फसल समझे जाने वाली सोयाबीन 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में नियोजित थी। लेकिन अगस्त और सितंबर माह में हुई लगातार बारिश से सोयाबीन की फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी है। ठीक के दिवाली के दिन शाम के समय हुई तेज बारिश से कई किसानों की धान की खड़ी फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई। कामठी तहसील कृषि अधिकारी मंजूषा राऊत ने बताया कि नेरी संभाग में धान की फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है। कुल 47 गांवों में छोटी-छोटी क्षेत्रों में किसानों ने फसल की है। इसमें से कुछ फसलें ऐसी है जो बारिश के कारण झुक गई है, लेकिन अच्छी धूप आने से यह झुकी फसल खड़ी होने की पूरी संभावना है। कृषि विभाग लगातार सर्वे कर रहे है अौर अभी तक किए गए सर्वे के अनुसार कुल 866 हजार हेक्टेयर धान की फसल प्रभावित हुई है। यह नुकसान 33 प्रतिशत से भी कम आंका जा रहा है। थोड़ी धूप निकली तो फसलें खड़ी होकर फिर लहलहाने लगेगी। लेकिन इसके बाद यदि फिर बारिश होती है तो इन फसलों को बचाना मुश्किल हो जाएगा।
मौदा तहसील के किसानों को मिले फसल मुआवजा
मौदा तहसील में खड़ी धान की फसलों पर पानी फिर गया। पिछले दिनो और दिवाली के दिन हुई जोरदार बारिश आफत बन गई। सोयाबीन की फसल निकलना बाकी है। कटाई का काम शुरू होने से सोयाबीन का भी काफी नुकसान हुआ है। इससे किसानों को दोहरे संकट का सामाना करना पड़ रहा है। किसान पुरी तरह चिंता मंे है। पिछले साल कम बारिश से फसलें सूख गई थी। इस वर्ष देर से आया मानसून अब तक सता रहा है। तहसील में धान, सोयाबीन, मिर्ची, कपास, सब्जी-भाजी का बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ। प्रशासन द्वारा जल्द ही पंचनामा कर नुकसान भरपाई देने की मांग भगवंता पत्रे, यशवंत पत्रे, भास्कर पत्रे, ईश्वर राजगिरे, ज्ञानेश्वर पडोले, राजेंद्र सावरकर, हीराचंद वैरागड़े, गुणवंता पत्रे, सुखदेव पत्रे व अन्य किसानों ने की है।
कपास, सोयाबीन को प्रति एकड़ 25 हजार मिले मुआवजा
नरखेड़ में बारिश से खरीफ की फसल का नुकसान हुआ। जो कुछ फसल बची थी उसे भी वापसी की बारिश ने तबाह कर दिया। जिससे किसानों का जीना मुश्किल हुआ। प्राकृतिक आपदा को देख अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद ने कपास एवं सोयाबीन उत्पादक किसानों को प्रति एकड़ 25 हजार की मदद करने की मांग राज्य सरकार के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपे गए निवेदन में की। निवेदन में बताया कि, मानसून लौटने के बाद भी जारी बारिश से कपास, सोयाबीन तथा अन्य खरीफ फसल नष्ट हुई। सोयाबीन की फसल जमीन पर ही खराब होकर उसमे अंकुर निकल आए। कपास के बोंड खराब होने से यह फसल भी हाथ से निकल गई। करीब- करीब 80 फीसदी नुकसान होने का अनुमान है। इस खरीफ फसल के मौसम में लगभग ढाई लाख हजार हेक्टेयर में कपास, करीब एक लाख हजार हेक्टेयर में सोयाबीन की बुआई की जाने का अनुमान है। वातावरण में बदलाव आने से अधिकांश फसलों का उत्पादन खर्च भी बढ़ गया।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 138 अंक की गिरावट, निफ्टी 16,200 के करीब बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज (18 मई 2022, बुधवार) दलाल स्ट्रीट में तेजड़िये एवं मंदड़ियों के मध्य प्रभुत्व का भीषण संघर्ष देखने को मिला तथा इसके बीच देश का शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138 अंकों यानी कि 0.20 % की हानि के साथ 54208.53 पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 19 अंक गिरावट के साथ 16240.30 के स्तर पर समाप्ति दी।
प्रारंभिक बढ़त गवां बैंक निफ्टी भी 138 अंक टूट 34163.70 पर बंद हुआ। बीएसई मिड कैप एवं स्माल कैप आधे प्रतिशत की आरंभिक बढ़त के पश्चात सतही बंद हुए। क्षेत्र विशेष में निफ्टी फार्मा एवं एफएमसीजी दोनों ने तेजी में क्रमशः एक एक प्रतिशत का योगदान दिया। निफ्टी रियलिटी, निफ्टी पीएसई में क्रमशः 1.75% तथा 1.73 ℅ की हानि रही।
निफ्टी के शेयरों में प्रमुख बढ़त टाटा कन्ज़्यूमर, सिप्ला एवं अडानी पोर्ट में देखी गयी। पावर ग्रिड,बीपीसीएल एवं टेक महिंद्रा में प्रमुख गिरावट रही। दैनिक चार्ट में निफ्टी बियरिश कैंडल बना बंद हुआ।हालांकि पूरे दिन के दौरान निफ्टी 16200 के स्तर की रक्षा में सफल रहा।
कल साप्ताहिक कटान के दिन निफ्टी में तीव्र उतार चढ़ाव देखा जा सकता है। ट्रेन्ड के विरुद्ध ट्रेड करना लघु अवधि के ट्रेडर्स के लिए लाभकारी सिद्ध नहीं हो सकता है। वॉल्यूम अध्ययन के आधार पर 16100 तथा 16100 तात्कालिक सपोर्ट हो सकते हैं। दैनिक समयावधि आधार में एमएसीडी तथा आरएसआई अभी भी ओवेरसोल्ड क्षेत्र से निकलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
समय चक्र संभावना के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि निफ्टी 27 मई तक अत्याधिक उतार चढ़ाव देख सकता है। बोलिंगर बैंड आने वाले दिनों में निफ्टी के 16650 स्तर के एक शक्तिशाली बाधा होने का संकेत दे रहा है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33400 एवं रेसिस्टेन्स 35000 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 230.63 अंक ऊपर 54549.10 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 66.30 अंक ऊपर 16325.60 के स्तर पर खुला था।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: फडणवीस बोले - भारी बारिश से फसल नुकसान का तुरंत हो पंचनामा, नागपुर में फूल वालों का त्यौहार रहा फीका
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : फसल की रखवाली कर रहे किसान पर गायों का हमला, मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: हाईकोर्ट: 6 साल बाद भी क्यों नहीं किया फसल बीमा का भुगतान?
दैनिक भास्कर हिंदी: कपास की सरकारी खरीद सुस्त, एमएसपी से कम भाव पर फसल बेच रहे किसान
दैनिक भास्कर हिंदी: जंगली सूकरों के आतंक से किसान परेशान, खेतों में घुसकर फसल कर रहे चौपट