Nagpur News: नागपुर के होटल पैराडाइज में छापा , विदेशी युवती मिली , होटल संचालिका गिरफ्तार

नागपुर के होटल पैराडाइज में छापा , विदेशी युवती मिली , होटल संचालिका गिरफ्तार
  • आरोपी पहले होटल पैराडाइज में प्रबंधक थी
  • फिलहाल किराए में लेकर चला रही थी धंधा
  • दिल्ली से कनेक्शन सामने आया

Nagpur News सीए रोड स्थित होटल पैराडाइज में पुलिस ने छापा मारा। अंतरराष्ट्रीय स्तर के देह व्यापार का खुलासा हुआ है। कार्रवाई के दौरान विदेशी युवती पुलिस के हाथ लगी है। जिसे आरोपी के चंगुल से मुक्त किया गया है। अपराध शाखा के सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से होटल संचालिका सहित दो आरोपियों के खिलाफ तहसील थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। होटल संचालिका को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार की दोपहर होटल संचालिका और विदेशी युवती को अदालत में पेश किया गया । फरार आरोपी की तलाश जारी है।

आरोपी रश्मि आनंद खत्री (49) गोविंदगड़ उप्पलवाड़ी निवासी है। पहले वह सीए रोड स्थित होटल पैराडाइज में प्रबंधक थी। वर्तमान में उसने प्रति माह ढाई लाख रुपए किराए से होटल लिया हुआ है। कुछ वर्ष पहले उसके संपर्क में आरोपी कृष्णकुमार उर्फ देशराज दिल्ली निवासी आया। देश के कई महानगरों के नामी होटलों सहित अंधिकांश होटलों से उसका टाइअप है। होटल में एडवांस रकम जमा होने के बाद ग्राहक को उसकी मांग के अनुसार देशी-विदेशी लड़कियां वह उपलब्ध कराता है। बुधवार व गुरुवार की रात करीब 2 बजे स्थानीय अपराध शाखा के सामाजिक सुरक्षा विभाग को गुप्त जानकारी मिली कि होटल पैराडाइज के कमरा नंबर 403 में उस्बेकिस्तान की लज़की ठहरी हुई है। उसे देह व्यापार के लिए बुलाया गया है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त डॉ.रवींद्र सिंगल,सह आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी,उपायुक्त राहुल माकनीकर,सहायक उपायुक्त अभिजीत पाटील को इसकी जानकारी दी गई। तय योजना के तहत सामाजिक सुरक्षा विभाग के पुलिस निरीक्षक गजानन गुल्हाने ने अपनी टीम के सहायक निरीक्षक शिवाजी नन्नवरे,शेषराव राउत,अश्विन मांगे,समीर शेख,कुणाल बोडखे,कुणाल मसराम और पूनम शेंडे की मदद से होटल की घेराबंदी करते हुए छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान आरोपी रश्मि और देशराज के चंगुल से विदेशी युवती को देह व्यापार से मुक्त किया गया है। इस बीच प्रकरण दर्ज कर रश्मि को गिरफ्तार किया गया है। देशराज फरार है। इस बीच गुरुवार की दोपहर रश्मि व मुक्त करवाई गई युवती को अदालत में पेश किया गया । जहां से युवती को महिला सुधारगृह भेज दिया गया है।

दिल्ली से बैठे-बैठे संचालित करता देह व्यापार : देह व्यापार का देशराज बहुत बड़ा खिलाड़ी होने का बताया जा रहा है। उसके खिलाफ पहले भी कार्रवाई हुई है। ताजा कार्रवाई के दौरान उसके मोबाइल का लोकेशन दिल्ली का मिली है। इससे कहा जा रहा है कि वह दिल्ली से बैठे-बैठे ही देश के विविध महानगरों के अंतराष्ट्रीय स्तर पर देह व्यापार संवालित करता है।


Created On :   3 July 2025 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story