- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वायरस से मोबाइल कर सकते हैं हैक,...
Nagpur News: वायरस से मोबाइल कर सकते हैं हैक, ठगी के लिए हर रोज नए पैंतरे : परदेसी

- सोशल मीडिया पर किसी विज्ञापन के लिंक को क्लिक करने से बचें
- सावधान : साइबर अपराधी डेटा कर सकते हैं चोरी
Nagpur News साइबर अपराधी ठगी के नए-नए पैंतरे अजमाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। ऐसे ठगबाजों से बचने के लिए सतर्क और सावधान रहें। सोशल मीडिया पर आए हुए किसी भी ई-मेल या मैसेज को क्लिक न करें। इससे साइबर फ्राड हो सकता है। जब तक पूरी तरह इस बात का पता नहीं लगा लें कि मैसेज या सोशल मीडिया पर लिंक भेजने वाला व्यक्ति आपका परिचित है, तब तक किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। इससे आपका बैंक डाटा चोरी हो सकता और आपके सोशल मीडिया अकाउंट में वायरस डालकर साइबर अपराधी आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है। यह कहना है शहर के अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेसी का।
एक क्लिक पर ठगे जा सकते हैं : परदेसी ने साइबर अपराध से बचने के लिए एक वीडियो जारी कर संदेश देते हुए नागरिकों को सचेत किया है। उन्होंने कहा कि आजकल का युवा वर्ग सोशल मीडिया पर आए किसी भी नौकरी या निवेश के बारे में क्लिक कर ठगी का शिकार हो रहा है। कुछ ऐसे एप शुरू किए गए हैं, जिनसे ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। महिलाओं से जुड़े एप से खासकर सावधान रहने का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि दोस्ती के नाम पर कुछ महिलाओं वाले एप में आपके वीडियो मंगाए जाते हैं। इन वीडियो को तकनीक का इस्तेमाल कर उसे आपके खिलाफ उगाही का जरिया बनाया जा सकता है। किसी को भी कोई वीडियो शेयर न करें।
अज्ञात महिला, युवती से फोन पर न करें बात : अज्ञात किसी भी महिला या युवती से फोन पर बातें न करें और न ही उसे किसी प्रकार को कोई वीडियो या डेटा शेयर करें। आजकल आर्थिक अपराध भी तेजी से बढ़े हैं। किसी के भी बैंक खाते को एजेंट 2 से 10 हजार रुपए महीने किराए पर लेकर उसके खाते में लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन करते हैं। ऐसे लोगों से भी सावधान रहें, क्योंकि वह आपको चंद रुपए देकर आपके बैंक खाते से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर आपके खाते से आर्थिक बड़ा लेन-देन करते हैं। अगर इस मामले में कोई खाते में बड़ी लेन-देन हुई, तो पुलिस खाताधारक पर ही कार्रवाई करेगी। सोशल मीडिया पर आई हुई किसी महिला की वीडियो इमेज असली है या नकली इसका पता लगाने के लिए हू डॉट इज योर डोमेन एप के माध्यम से हकीकत का पता लगा सकते हैं। कोई भी बैंक अपने खाताधारकों से आधार या पैनकार्ड नंबर कभी नहीं मांगता है। इस बात का ध्यान रखें, सतर्क रहें और सावधान रहें। यह अपील परदेसी ने नागरिकों से की है।
Created On :   3 July 2025 1:20 PM IST