- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- स्मार्ट ग्राम योजना में जिले के...
स्मार्ट ग्राम योजना में जिले के सुंदर गांव होंगे पुरस्कृत, चयनित गांवों को सुंदरता बरकरार रखने का किया आह्वान
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. राज्य की सामाजिक व आर्थिक परिस्थतियों के चलते पर्यावरण संतुलीत समृध्द ग्राम योजना को स्मार्ट ग्राम योजना में तब्दील किया गया है। राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत को योजना में समाविष्ट करने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। गोंदिया जिले के शत-प्रतिशत ग्राम पंचायतों ने शासन की आर.आर.आबा पाटील सुंदर गांव पुरसकार योजना में समाविष्ट रहकर सफलतापूर्वक योजना को क्रियान्वित करना चाहिए। उसी तरह पिछली बार जिन तहसील व स्मार्ट ग्रामपंचायतों को चयनित किया गया था। उन ग्रामपंचायतों की सुंदरता को बरकरार रखने का आवाहन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनील पाटील ने किया है। बताया जाता है कि योजना से संबंधी स्पर्धात्मक शुरुअात 2016-17 आर्थिक वर्ष में की गई थी। राज्य की ग्राम-पंचायतों को उनकी क्षमतानुसार शासन की विविध योजना क्रियान्वित कर स्वच्छता, व्यवस्थापन, दायित्व, अपारंपरिक ऊर्जा व पर्यावरण तथा पारदर्शिता व तकनीक के उपयोग तथा गुणो के आधार पर सुंदर गांव व ग्राम-पंचायतों का चयन किया जाएगा।
जिलास्तर व तहसीलस्तर पुरस्कार वितरित करने के लिए विभाग के शासन निर्णय को मान्यता दी गई है। उसी तरह ग्राम विकास विभाग के 20 मार्च 2020 शासन निर्णय के अनुसार स्मार्ट ग्राम योजना को आर.आर.पाटील सुंदर गांव पुरस्कार योजना नाम से सुधारित किया गया है। योजना 1 जून से क्रियान्वित की गई है। चयनित सुंदर ग्रामपंचायत व गांवो को 16 फरवरी 2023 आर.आर.पाटील पुण्यतिथि अवसर पर पुरस्कृत किया जायेंगा।
Created On :   16 Jun 2022 7:38 PM IST