महकाएं घर आंगन - गर्मी में पौधों को बस थोड़ी सी देखभाल की जरूरत

Beauty of home : Plants need only slight care in the summer season
महकाएं घर आंगन - गर्मी में पौधों को बस थोड़ी सी देखभाल की जरूरत
महकाएं घर आंगन - गर्मी में पौधों को बस थोड़ी सी देखभाल की जरूरत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गार्डनिंग का शौक रखने वालों के लिए गर्मी का मौसम महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि उन्हें पौधों की देख-रेख करने के लिए ज्यादा समय देना पड़ता है। गर्मी में पौधों के खराब होने का खतरा ज्यादा होता है। सभी लोग अपने पेड़-पौधो को हरा-भरा देखना पसंद करते हैं। गर्मियों में गार्डनिंग करना आसान नहीं होता है। इस मौसम में आवश्यक बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही पौधों को नुकसान पहुंचा सकती है। आमतौर पर यह देखा जाता है कि गर्मी के दिनों में पानी की कमी होने से लोग पेड़-पौधों की खुराक पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं। कम पानी में भी पौधे हरा-भरा रहें इसके लिए लोग गार्डन एक्सपर्ट की सलाह ले रहे हैं। 

Created On :   5 March 2019 12:54 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story