डिस्चार्ज से पहले मरीज ने कर लिया सुसाइड- नायर अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदा
डिजिटल डेस्क, मुंबई, हृदय संबंधित बीमारी से जूझ रहे एक 40 वर्षीय मरीज ने नायर अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक मरीज को मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया जाना था और उसी दिन सुबह उसने आत्महत्या कर ली। बता दें कि पंचशील नगर, सिंधुदुर्ग के निवासी अविनाश सावंत (40) अपने इलाज के लिए मुंबई आए थे। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मरीज को 1 मार्च को तबीयत खराब होने के बाद भर्ती कराया गया था। 8 मार्च को उसे कार्डियोलॉजी विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया। यहां उसकी एंजियोग्राफी की गई। रिपोर्ट में हृदय की एक धमनी में ब्लॉकेज पाया गया जिसके बाद डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी करने का निर्णय लिया। हादसे के 3 दिन पहले ही मरीज की एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक हुई और मंगलवार को डॉक्टर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज देने का फैसला कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से मरीज ने शौचालय की खिड़की से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक कर्मचारी ने बताया कि कार्डियोलॉजी विभाग के एचडीयू वार्ड में मरीज को भर्ती किया गया था। सुबह करीब 8.30 बजे मरीज शौचालय गया और खिड़की खोली। एक अन्य मरीज के रिश्तेदारों ने कुछ संदिग्ध देखा लेकिन जब तक उन्होंने कर्मचारियों को सतर्क किया तब तक काफी देर हो चुकी थी। अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन के अनुसार, मरीज ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा था। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के परिचितों में से एक ने बताया कि वह दिसंबर से बीमार था, परिवार उसे कोकण से यहां इलाज के लिए लाए थे।
Created On :   28 March 2023 9:50 PM IST