होली का चंदा नहीं देने पर फोड़ा सिर, दो मकानों का ताला तोड़कर नकदी - गहने चोरी

Beheaded for not giving Holi donation, cash by breaking the lock of two houses - jewelry stolen
होली का चंदा नहीं देने पर फोड़ा सिर, दो मकानों का ताला तोड़कर नकदी - गहने चोरी
क्राइम होली का चंदा नहीं देने पर फोड़ा सिर, दो मकानों का ताला तोड़कर नकदी - गहने चोरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अजनी क्षेत्र में होली के लिए चंदा मांगने गए 4 आरोपियों ने एक युवक के चाचा पर ईंट व कबेलू से हमला कर सिर फोड़ दिया जबकि भतीजे देवांश चौधरी (20) को देख लेने की धमकी दी। देवांश ने अपने घायल  चाचा यशवंत चौधरी (44) को मेडिकल ले जाकर उपचार कराया। देवांश    की शिकायत पर अजनी पुलिस ने आरोपी आनंद सिपाहीलाल चाैधरी (42),  गप्पू कैलास येडकर  (18), कैलास नारायण येडकर (55) और विवेक उर्फ नाेचु मुन्ना चौधरी (24) न्यू बाबुलखेड़ा, चौधरी मोहल्ला, अजनी नागपुर निवासी पर धारा  324, 294, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार न्यू बाबुलखेड़ा, प्लाॅट नं 406, चाैधरी मोहल्ला, अजनी निवासी देवांश चौधरी होली के दिन घर में था। इस दौरान आरोपी  आनंद चाैधरी, गप्पू  येडकर, कैलास येडकर और विवेक उर्फ नाेचू चौधरी बैंड बाजा बजाते हुए होली का चंदा मांगने के लिए देवांश के घर के पास गए। आरोपी देवांश के चाचा  यशवंत चौधरी को गालीगलौज करने लगे। देवांश ने आरोपियों को गालीगलौज करने से मना किया, तब आरोपियों ने चाचा का सिर फोड़ दिया। आरोपियों ने देवांश को देख लेने की धमकी दी। देवांश की शिकायत पर अजनी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक  आगरकर ने मामला दर्ज किया है।  

बोरगांव में श्वान का शव मिला

उधर होली के दिन जब लोग रंग में डूबे थे तब अज्ञात आरोपी ने एक श्वान की जान ले ली और उसे बोरगांव गिट्टीखदान इलाके के भूपेश नगर में सड़क पर छोड़ दिया। इसकी जानकारी मिलने पर समाजसेविका स्मिता मिरे ने पुलिस को सूचित किया। थाने पहुुंचकर श्वान की जान लेने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत की। श्वान के पैर रस्सी से बंधे हुए थे। गिट्टीखदान के थानेदार बापू ढेरे के अनुसार इस मामले में धारा 428, 11 (1)(अ) पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया। श्वान की पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सकों ने कहा कि जब तक पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज नहीं होगा, तब तक वह पोस्टमार्टम नहीं कर सकते हैं। अंतत: पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 

वारदात के पहले ही डकैत पहुंचे हवालात

वहीं वारदात के पहले ही पांच डकैत हवलात पहुंच गए। होली की रात उन्हें डकैती की योजना बनाते वक्त यशोधरा नगर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर दबोच लिया है। आरोपियों से घातक शस्त्र जब्त िकया गया है। बुधवार को अदालत में पेश कर उन्हें जेल में भेज दिया गया है।  गिरफ्तार आरोपियों में परवेज अली उर्फ सोनू कयामत अली (29), मोहम्मद शाहरूख उर्फ इम्मु अब्दुल खलीद (26), शेख आदील शेख करीम (32)तीनों आजरी-माजरी निवासी तथा मोहम्मद अशरफ मोहम्मद आजम (23) बोरियापुरा और मोहम्मद गौस अंसारी उर्फ सोहेल माेईनुद्दीन अंसारी मोमिनपुरा निवासी हैं। होली और पाड़वा की दरमियानी रात में वे घातक शस्त्रों से लैस होकर आजरी-माजरी स्थित एक गोठे में बैठे हुए थे और िकसी के यहां डकैती डालने की योजना बना रहे थे। िकसी ने उनकी बातें सुनी और पुलिस को फोन िकया। प्रकरण की गंभीरता से पुलिस ने परिसर को घेर लिया और छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपियों से तलवार, चाकू, िमर्ची पाउडर, पेंचकस और रस्सी जब्त की। इस बीच बुधवार को अदालत में पेश कर आराेपियों को जेल भेज दिया गया है। 

 धोखाधड़ी... कार बुकिंग कर ले गए, वापस नहीं की, 3 गिरफ्तार

कार बुकिंग कर ले जाने के बाद उसे वापस नहीं करने वाले 3 आरोपियों के खिलाफ वाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अादित्य कैलास सरोदे वय (30) कर्जत जिला अहमदनगर, नितीन कचरू चाैगुले (42) कारंजा, नाशिक और आशीष ईश्वर कांबले (32) वडनेर, हिंगणघाट  वर्धा निवासी हैं। घटना 31 दिसंबर 2022 से 6 मार्च 2023 के दरमियान हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार   प्लाॅट नं. 86, आराधना काॅलोनी, जरीपटका निवासी राकेश पृथ्वीराज थुलकर  (35) ने वाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे मनीषनगर स्थित झुमकार कंपनी में एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत हैं। उक्त समयावधि में आरोपी अादित्य सरोदे, नितीन चाैगुले और  आशीष  कांबले ने एक कार बुकिंग की। आरोप है कि आरोपियों ने मिलीभगत कर आकाश बोराडे नाम से फर्जी  आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस दिखाकर  झुमकार कंपनी में वाहन मालिक दीपांकर राजानंद बारसागडे की कंपनी में अटैच एक महिन्द्रा एस.यू.वी 300 डब्ल्यू 8 कार क्र. एम.एच 31 एस.ई 9803 की बुकिंग की जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है। कार बुकिंग करने के बाद आरोपी आदित्य, आशीष और नितीन आठवां मैल रामजी आंबेडकर नगर, वाड़ी लेकर गए। कार को तीनों आरोपियों ने कंपनी को वापस नहीं किया। इस संबंध में राकेश थूलकर ने  वाड़ी थाने में शिकायत की। वाड़ी थाने के उपनिरीक्षक  पाठक ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वाड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

दो मकानों का ताला तोड़कर नकदी व गहने चोरी

दो मकानों का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नकदी व गहने सहित करीब 86 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। चोरी की घटना एयरपोर्ट पर गो इंडिया के बुकिंग कार्यालय में कार्यरत युवती के मकान और वाठोड़ा में एक व्यक्ति के घर में हुई।  पुलिस सूत्रों के अनुसार राय टाउन-2, ब्लॉक नंबर सी- 100 इसासनी एमआईडीसी निवासी नीलम देवराज चव्हाण  (32) ने एमआईडीसी थाने में चोरी की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वे एयरपोर्ट में गो इंडिया विमान के बुकिंग काउंटर पर टिकट बुकिंग का काम करती है। गत 5 मार्च को दोपहर करीब 2.30 बजे वह मकान पर ताला लगाकर ड्यूटी पर चली गई। इस दौरान उनके मकान के पीछे की ग्रील गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोर घर में घुसे और कमरे के दरवाजे का भी ताला तोड़कर बेडरुम में सूटकेस में रखे नकद 50 हजार रुपए और पुराना मोबाइल फोन सहित करीब 50 हजार 500 रुपए का माल चुरा ले गए। एमआईडीसी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। दूसरी घटना वाठोड़ा इलाके में हुई।   प्लाॅट नं. 154, सूरज नगर वाठोड़ा, नागपुर निवासी सैयद समीर सैयद कासम (36) 3-4 मार्च के दरमियान घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ भांजी की   शादी में बाहरगांव गए थे। इस दौरान अज्ञात चोर उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। हाॅल व बेडरुम में रखी अलमारी से सोने-चांदी के गहने और नकद 11 हजार रुपए सहित  35 हजार 700 रुपए का माल चुरा ले गए।  वाठोड़ा थाने के उपनिरीक्षक  कारडवार ने चोरी का मामला दर्ज किया है।  

फर्जी दस्तावेजों की मदद से कारें बेचीं

फर्जी दस्तावेजों की मदद से दो कारें बेचे जाने का खुलासा हुआ है। सदर थाने में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है। आरोपी िगरफ्तारी होना बाकी है। 
 कारों के दस्तावेज फर्जी  सदर छावनी निवासी कमल राज धाडीवाल (27) ने 22 नवंबर 2022 से 29 जनवरी 2023 के बीच आरोपी मोहित गुप्ता (23) मनीष नगर निवासी से पुरानी कार क्र.एमएच 43 बीवाई 5083 और कार क्र.एमएच 08 एएन 8808 खरीदी करने का सौदा िकया था। सौदा 16 लाख रुपए में हुआ था और 4 लाख 37 हजार 500 रुपए मोहित को नकद दिए थे। बाकी की रकम कुछ दिनों बाद देने का तय हुआ था। इस बीच कमल ने दोनों कारों के दस्तावेजों की जांच पड़ताल की तो वह फर्जी पाए गए हैं। इसलिए कमल कारें वापस कर अपनी रकम भी वापस लेना चाहता था, लेकिन उसका मोहित से संपर्क नहीं हुआ। उसका फोन बंद था और वह घर पर भी नहीं िमलता था। आखिरकार कमल ने सदर थाने में मामले की शिकायत की। बुधवार को प्रकरण दर्ज िकया गया है। आरोपी मोहित की सरगर्मी से तलाश जारी है। 


 

 

Created On :   9 March 2023 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story