कारखाने पर मारा छापा 13 लाख की सुपारी जब्त, 40 हजार किलो से ज्यादा सुपारी बरामद की गई

Betel nut seized worth 13 lakh
कारखाने पर मारा छापा 13 लाख की सुपारी जब्त, 40 हजार किलो से ज्यादा सुपारी बरामद की गई
कार्रवाई कारखाने पर मारा छापा 13 लाख की सुपारी जब्त, 40 हजार किलो से ज्यादा सुपारी बरामद की गई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मिलावटी व गलत ब्रांडिग को लेकर शनिवार को अन्न व औषधि विभाग की ओर से एक सुपारी कारखाने पर छापामार कार्रवाई की गई। कुल 40 हजार 92 किलो की सुपारी जब्त की गई। इसकी कुल कीमत 13 लाख 9 हजार 4 सौ 40 रुपए आंकी गई है। एफडीए ने सुपारी के दो सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। कार्रवाई सह आयुक्त एस. अन्नापुरे के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त अभय देशपांडे के नेतृत्व में की गई है। कामठी रोड पर वीनस गृह उद्योग है, जहां सुपारियों को बारीक कर पैकिंग में बेचा जाता है। एफडीए को जानकारी मिली थी कि सुपारी का दर्जा घटिया है। ऐसे में कलमना पुलिस ने इसे पकड़ा। एफडीए को इसकी जानकारी देने पर कार्रवाई की गई। सुपारी को कारखाने में जब्त रखा गया है। गत कुछ दिनों से लगातार खराब सुपारी को लेकर कार्रवाई जारीहै। उपरोक्त मामले में भी सुपारी में मिलावट व गलत ब्रांडिग का संदेह है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गुटखा व तंबाकू विक्रेताओं पर भी कार्रवाई

शनिवार को नागपुर रेलवे स्टेशन के सामने पान ठेला लगाने वाले 6 पान ठेला चालकों पर छापामार कार्रवाई की गई है। सभी पर बर्डी थाने में मामला दर्ज किया गया है। 9 हजार रुपए का गुटखा तंबाकू जब्त किया गया है। महाराष्ट्र में सुगंधित तंबाकू व गुटखा सुपारी प्रतिबंधित है। बावजूद इसके कुछ पानठेला व्यवसायी इसे बेचते हैं, इसकी जानकारी एफडीए को मिली थी। शनिवार की सुबह परिसर में पान की दुकान लगाने वाले दीपक श्रावण तमाले, सलमान सैयद वल्द मो. इरफान सैयद, शेख मोहसिन वल्द शेख अब्दुल अलीम, शेख सलीम वल्द शेख यासीन, शेख रफीक वल्द शेख हबीब, राहुल रमेश चव्हाण आदि पर कार्रवाई करते हुए इनके खिलाफ सीताबर्डी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। सह आयुक्त एस. अन्नपुरे के मार्गदर्शन में व सहायक आयुक्त अभय देशपांडे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।    

Created On :   28 Nov 2021 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story