श्री सोपीनाथ महाराज देवस्थान येवता (बंदी) में भागवत कथा और ज्ञानयज्ञ सप्ताह

Bhagwat Katha and Gyanayagya Week at Shree Sopinath Maharaj Devasthan Yevata (Bandi)
श्री सोपीनाथ महाराज देवस्थान येवता (बंदी) में भागवत कथा और ज्ञानयज्ञ सप्ताह
आयोजन श्री सोपीनाथ महाराज देवस्थान येवता (बंदी) में भागवत कथा और ज्ञानयज्ञ सप्ताह

डिजिटल डेस्क, उंबर्डा बाज़ार. ग्राम येवता (बंदी) स्थित श्री सोपीनाथ महाराज देवस्थान में श्रीमद संगीत भागवत कथा, ज्ञानयज्ञ सप्ताह, काल्या के कीर्तन, दहीहंडी और महाप्रसाद का आयोजन किया गया है । कथा के तहत 14 से 21 जनवरी तक हभप संतोष महाराज ठाकरे (आलंदीकर) की अमृत वाणी में सुबह 10 से दोपहर 12 और दोपहर 3 से शाम 5 बजे की समयावधि में श्रीमद भागवत ग्रंथ का पठन होंगा । श्रीमद भागवत कथा के नृसिंह अवतार, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, गोवर्धन पूजा आदि विविध विषयाें पर प्रवचन होंगे । सप्ताह के तहत दैनंदिन हरी कीर्तन कार्यक्रम में प्रसिध्द कीर्तनकारों के कीर्तन रात 8 से 10 बजे की समयावधी में होंगे तो सप्तखंजेरी वादक सत्यपाल महाराज के राष्ट्रीय कीर्तन बुधवार 18 जनवरी की रात 8 से 10 बजे तक होंगे । इसी प्रकार 21 जनवरी को हभप संतोष महाराज ठाकरे (आलंदीकर) की वाण में काल्या के कीर्तन होंगे और दहीहंडी के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएंगा । महाप्रसाद का सभी से लाभ लेने तथा दुकानदारों से यात्रा में दुकानें लगाकर यात्रा की शोभा बढ़ाने का आव्हान सोपीनाथ महाराज देवस्थान व ग्रामिण मंडली येवता बंदी की ओरसे किया गया है ।
 

Created On :   18 Jan 2023 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story