शिविर में 266 पशुओं का उपचार, दवा भी दी गईं

डिजिटल डेस्क, भंडारा। सरकार द्वारा चलाई जा रही जिला परिषद वार्षिक योजना के तहत लाखांदुर तहसील अंतर्गत आने वाले मुरमाडी ग्राम में आयोजित की गई पशु शिविर में कूल 266 पशुओं पर उपचार किया गया। लाखांदुर पंचायत समिति के पशुधन विभाग व पारडी के पशू स्वास्थ अस्पताल द्वारा हाल ही में मुरमाडी ग्राम में पशु शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर का शुभारंभ भंडारा जिला परिषद के पुर्व सदस्य माधुरी हुकरे के हाथों व सरपंच स्वर्णलता सोनटक्के की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रुप में मुरमाड़ी ग्रापं के उपसरपंच होमराज लांजेवार ,पुलिस पाटील मनोज हुकरे,सेवा सहकारी संस्था अध्यक्ष दिगांबर गहाने,वाद विवाद मुक्त समिति की अध्यक्ष हेमलता लांजेवार, धनंजय तिरपूडे, भिक्षुक काबंले, नीलकंठ दडमल, अनुसया कालसर्पे, गजानन वाघ,भानवंत काबंले उपस्थित थे।
लाखांदूर पंस के पशुधन विभाग द्वारा आयोजित की गई उक्त शिविर में जानवरों में पायी जाने वाली विविध बीमारियों पर उपचार कर दवाईयों का वितरण किया गया। जानवरों के वंधत्व परीक्षन 56, गर्भ परीक्षन 39, दवाइ व इलाज 38, कृत्रीम रतन 2, जंत नाशक दवाईयों का वितरण 65, गोचिड़ निर्मूलन 42, अँटीरेबिज टिकाकरन 10, शस्त्रक्रिया 12, खच्चीकरण 2 सहित अन्य इलाज के तहत कुल मिलाकर 266 जानवरों पर उपचार किया गया। इस दौरान मुरमाड़ी क्षेत्र के सैकडो पशू पालक किसान एवं नागरिक उपस्थित थे। शिविर शुभारंभ के अवसर आयोजित कार्यक्रम की प्रस्तावना पशुधन विकास अधिकारी डॉ.एन एम सोनकुसरे ने की। जबकी कार्यक्रम का संचालन लोकश कुर्झेकर ने किया व आभार प्रदर्शन डॉ.सी एम भोयर ने किया।
Created On :   11 Oct 2021 7:05 PM IST