ताडोबा जाते वक्त अचानक रुककर स्कूली बच्चों से मिले भारतरत्न सचिन तेंदुलकर

Bharat Ratna Sachin Tendulkar stopped suddenly on his way to Tadoba to meet school children
ताडोबा जाते वक्त अचानक रुककर स्कूली बच्चों से मिले भारतरत्न सचिन तेंदुलकर
चिमुर ताडोबा जाते वक्त अचानक रुककर स्कूली बच्चों से मिले भारतरत्न सचिन तेंदुलकर

डिजिटल डेस्क, चुन्नीलाल कुडवे, चिमुर. बाघों का दीदार करने ताडोबा जाते वक्त अचानक भारतरत्न सचिन तेंदुलकर रूक गए। सचिन को देख नन्हें स्कूली बच्चों ने दौड़ लगा दी, सचिन उनसे रूबरू हुए। इतना ही नहीं बच्चों ने कक्षा चौथी की मराठी की किताब में सचिन पर बनी बायोग्राफी ‘कोलाज’ का पाठ भी दिखाया। यह देखते ही सचिन भावविभोर हो गए। किताब में बच्चे सचिन को देखकर खुश थे। आनंद व्यक्त करते हुए सचिन ने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई। यहां ताडोबा अंधारी बाघ प्रकल्प से सटा अलीझंझा गांव है। लगभग 200 से 300 लोग रहते हैं। अलीझंझा सफारी गेट के मार्ग पर ही कक्षा पहली से चौथी तक प्राथमिक स्कूल है। इसी मार्ग से सफारी के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी और मित्र के साथ सोमवार को जा रहे थे। ऐसे में स्कूल के मुख्याध्यापक रमेश बदके ने उन्हें आवाज दी। जिसके बाद सफारी का वाहन स्कूल के पास रूक गया। स्कूल के सभी छात्र सचिन के पास आए। छात्रों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। 

 

Created On :   21 Feb 2023 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story