भास्कर जाधव की फिसली जुबान- बावनकुले पर भड़के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने उद्धव को दी थी चेतावनी
डिजिटल डेस्क, मुंबई. ठाणे में एक सभा के दौरान शिवसेना (ठाकरे गुट) के विधायक भास्कर जाधव की जीभ फिसल गई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की उद्धव ठाकरे की चेतावनी का जवाब देते हुए शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता वरिष्ठ नेता भास्कर जाधव ने कहा कि चंद्रशेखर बावनकुले महाराष्ट्र से हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाड़ी की तरह दिखते हैं। बावनकुले पैट्रिक पैटर्न जैसा दिखता है या नहीं। क्या ब्रायन लारा की तरह दिखता है? फिर, वे किसी की तरह दिखते हैं, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी एंब्रोस की तरह दिखते हैं। पुराने लोग जानते हैं कि एंब्रोस कैसा दिखता था।
जाधव ने कहा कि आप वेस्टइंडीज के खिलाड़ी की तरह दिखते हैं। लेकिन, वह खिलाड़ी थे, पर आप किसके साथ खेल रहे हो। भास्कर जाधव ने कहा, उद्धव ठाकरे आपको एक ही गेंद में आउट कर देंगे और पता भी चलेगा। ठाणे के लोकमान्य नगर में शिवसेना शाखा का उद्घाटन विधायक भास्कर जाधव के हाथों हुआ। जाधव ने शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना की शाखाओं का बड़ा महत्व और इतिहास है। शिवसेना प्रमुख के विचार शाश्वत हैं, उन विचारों से कोई नहीं बच सकता। जाधव ने कहा कि कट्टर शिवसैनिकों पर चाहे कितनी भी मुसीबत आए, चाहे जितने मामले दर्ज हो वे झुकेंगे नहीं। यहां के शिवसैनिक चोरी की शाखा के पीछे नहीं पड़े, उन्होंने एक नई शाखा स्थापित की। क्योंकि उन्हें पता है कि यहां की पुलिस कुछ नहीं करेगी। जाधव ने यह भी कहा कि उन्हें इन सभी शिवसैनिकों पर गर्व है।
प्रभु राम का आशीर्वाद शिवसैनिकों के साथ
जाधव ने सीएम के अयोध्या दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का मानना था कि अगर एक बीज चट्टान पर भी बोया जाए तो वह अंकुरित होगा। इसलिए भले ही बाहरी लोग राम से मिलने गए हों, पर उनका यह दौरा प्रोपेगेंडा है। आज भी प्रभु राम वफादार शिवसैनिकों के साथ हैं और उनका आशीर्वाद हमेशा रहेगा।
विधायक नितिन देशमुख ने कहा मतिमंद
जाधव के बाद विधायक नितिन देशमुख ने भी बावनकुले पर निशाना साधते हुए कहा "बावनकुले की औकात क्या है? वे मातोश्री के बाहर जाकर उद्धव ठाकरे को रोककर दिखाए। बावनकुले असली दूध न पीने वाले व्यक्ति हैं। यदि आप उन्हें देखते हैं, तो वे एक मंदबुद्धि व्यक्ति की तरह दिखते हैं। मतिमंद व्यक्ति को ऐसी भाषा नहीं बोलनी चाहिए।
Created On :   10 April 2023 11:28 PM IST