- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भीमा कोरेगांव मामला : एनआईए ने...
भीमा कोरेगांव मामला : एनआईए ने दिल्ली से प्रोफेसर को किया गिरफ्तार, विशेष अदालत में होगी पेशी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भीमा कोरेगांव मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हेनी बाबू एम टी (54) को गिरफ्तार किया है। अंग्रेजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तैनात हेनी को उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में स्थित सलारपुर से गिरफ्तार किया गया। उन्हें बुधवार को मुंबई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। जांच एजेंसी का दावा है कि हेनी नक्सली गतिविधियों और माओवादी विचारधारा को बढ़ावा देते है। छानबीन के दौरान खुलासा हुआ है कि भीमा कोरेगांव में समुदायों के बीच नफरत फैलाने की साजिश में हेनी भी शामिल थे।
पुणे के भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में विश्राम बाग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप है कि कबीर कला मंच द्वारा 31 दिसंबर 2017 को आयोजित एल्गार परिषद में भड़काऊ भाषण दिए गए जिसके चलते भीमा कोरेगांव में हिंसा हुई जिससे जानमाल का नुकसान हुआ। जांच के दौरान खुलासा हुआ प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन कि कई नेता एल्गार परिषद के आयोजकों के संपर्क में थे। मामले की शुरुआती छानबीन करने वाली पुणे पुलिस एक आरोप पत्र और पूरक आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इसी साल 24 जनवरी को इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी जिसके बाद आनंद तेलतुंबडे और गौतम नवलखा को गिरफ्तार किया गया था। हेनी को नोटिस जारी कर 15 जुलाई को पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया गया था लेकिन वे नहीं आए थे। जिसके बाद एनआईए ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   28 July 2020 9:43 PM IST