बुटीबोरी नप अंतर्गत विविध विकासकार्याें का भूमिपूजन

By - Bhaskar Hindi |18 Feb 2023 6:31 PM IST
आयोजन बुटीबोरी नप अंतर्गत विविध विकासकार्याें का भूमिपूजन
डिजिटल डेस्क, बुटीबोरी। नगरपरिषद अंतर्गत तकरीबन 1.4 करोड़ रुपए की निधि से प्रभाग क्रमांक 8, 7, 6, 2 व 9 में विविध विकास कार्याें का भूमिपूजन, मियूरल व अग्निशमन गाड़ी का लोकार्पण विधायक समीर मेघे व नगराध्यक्ष बबलू गौतम के हस्ते किया गया। इस अवसर पर नगरपरिषद के उपाध्यक्ष व बांधकाम सभापति अविनाश गुर्जर, आकाश वानखेड़े, विनोद लोहकरे, मुन्ना जयस्वाल, मंदार वानखेड़े, प्रशांत डाहुले, अनीस बावला, सभी नगरसेवक सहित नागरिक उपस्थित थे।
Created On :   18 Feb 2023 6:24 PM IST
Next Story