नागपुर-इटारसी-सेवाग्राम-राजनांदगांव स्टेशन तक थर्ड और फोर्थ लाइन के लिए बड़ा बजट

Big budget for 3rd-4th line between Nagpur-Itarsi-Sevagram station
नागपुर-इटारसी-सेवाग्राम-राजनांदगांव स्टेशन तक थर्ड और फोर्थ लाइन के लिए बड़ा बजट
नागपुर-इटारसी-सेवाग्राम-राजनांदगांव स्टेशन तक थर्ड और फोर्थ लाइन के लिए बड़ा बजट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आनेवाले समय में तीनों दिशा में थर्ड लाइन बिछ जाएगी है। हावड़ा, मुंबई व दिल्ली लाइन पर थर्ड लाइन की घोषणा वर्षों पुरानी है। लेकिन इस बार बजट में अच्छी राशि मिली है। जिससे सेवाग्राम तक थर्ड व फोर्थ लाइन के लिए 206 करोड़, राजनांदगांव तक 380 करोड़ और इटारसी के लिए 166 करोड़ की राशि दी गई है। ऐसे में इस साल थर्ड लाइन का काम तेजी से होने की उम्मीद दिख रही है।

नागपुर जंक्शन से तीन दिशा में गाड़ियां चलाई जाती हैं। जिसमें मुंबई, दिल्ली और हावड़ा लाइन शामिल है। वर्तमान स्थिति में स्टेशन से प्रति दिन 125 एक्सप्रेस, पैसेंजर और 250 के करीब मालगाड़ियों का आना-जाना होता है। उसी के तहत हर दिशा में अप और डाउन की लाइन है। जिससे कई बार एक्सप्रेस गाड़ियों के लिए मालगाड़ियों को आऊटर पर घंटों रोका जाता है। आपातकालिन स्थिति में एक्सप्रेस गाड़ियों को भी आउटर पर लंबा समय काटना पड़ता है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है, साथ ही रेलवे का राजस्व भी घटा है।

इन समस्याओं को ध्यान रखते हुए 5 वर्ष पहले मुंबई लाइन पर नागपुर से सेवाग्राम के बीच थर्ड और फोर्थ लाइन तैयार की घोषणा की थी। जिसका काम भी शुरू हो गया। इसके बाद नागपुर से हावड़ा लाइन पर राजनांदगांव तक थर्ड लाइन और इटारसी की ओर थर्ड लाइन की घोषणा की गई थी। हालांकि पिछले बजट में कुछ खास राशी नहीं मिली थी। लेकिन इस बार आम बजट में मध्य रेलवे व दपूम रेलवे नागपुर मंडल के थर्ड लाइन को अच्छी राशि का प्रावधान किया गया है। 

थर्ड लाइन को ही  7 सौ करोड़ से ज्यादा की राशि दी गई है। इसके अलावा तिगांव-चिंचोड़ा के लिए 16 करोड़ की राशि दी गई है। नागपुर स्टेशन के तीनों छोर से इन लाइनों के साकार होने के बाद इस रूट पर सफर सुगम हो सकेगा।

नागपुर-छिंदवाड़ा को मिले 10 करोड़

दपूम रेलवे नागपुर मंडल की नागपुर-छिंदवाड़ा लाइन विदर्भ के लिए भी महत्वपूर्ण है। एक हजार करोड़ रुपए का यह काम वर्षों पहले शुरू हुआ। वर्तमान स्थिति में कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। इतवारी से भिमालगुंडी व छिंदवाड़ा से भंडारकुंड तक लाइन का काम होकर गाड़ियां शुरू हैं। हालांकि पहाड़ी के कारण भिमालगुंडी से भंडारकुंड तक 25 किमी का कार्य अंतिम चरण में आगे बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है।

वर्धा-नांदेड़ वाय यवतमाल के लिए 450 करोड़

इस बार बजट में मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत घोषित नई लाइन वर्धा-नांदेड़ वाया यवतमाल को भी अच्छी राशि मिली है। कुल 270 किमी की इस नई लाइन के लिए 450 करोड़ रुपए का प्रावधान दिया गया है। इसी तरह दपूम रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत वडसा-गड़चिरोली नई लाइन के लिए 76 करोड़ 20 लाख रुपए दिए गए हैं।  
 

Created On :   6 Feb 2020 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story