पंजाब लॉन से मोहम्मद रफ़ी चौक तक खस्ता सड़क
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी के शहर में इस सड़क के हाल बेहाल हैं। पंजाब लॉन से मोहम्मद रफ़ी चौक सडक पर गड्ढों की भरमार है। सड़क पर गड्ढे हैं कि गड्ढों में सड़क बनी है, यही भी समझ नहीं आता। ऐसे में यहा से गुजरने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय प्रशासन इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 दिन में सड़क नहीं बनाई गई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। युवक कांग्रेस (उत्तर) के महासचिव संतोष खडसे के नेतृत्व में किशनराव गजभिये, सतीश पाली, मुजमिल हुसैन, चैतन तरारे, निलेश खोबरागडे, राम यादव, कुणाल निमगडे, गोविंद कुमार, अक्षय ढवड़े और रहवासियों ने जल्द से जल्द सड़क बनाने की मांग की।