पांधन सड़क के नाम पर गिट्टी की जगह डाल दिए बड़-बड़े पत्थर

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. देवरी तहसील के अनेक गांवों में मातोश्री शेत पांधन योजना अंतर्गत मनरेगा के माध्यम से सड़कों का निर्माण किया गया है, लेकिन इन सड़कों की स्थिति यह है कि, इन पर वाहनों से क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में अब ग्रामीण यह सवाल करने लगे हैं कि, आप ही बताएंं कि इन सड़कों पर आखिर चले तो कैसे? गौरतलब है कि, तहसील के ग्राम शेडेपार में मातोश्री शेत पांधन योजना अंतर्गत बनाई गई सड़क अब ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बन गई है। गत वर्ष जून में बनी इस सड़क पर गिट्टी की जगह बड़े-बड़े पत्थर डाले गए थे। जिस पर बाद में मुरुम और छोटी गिटि्टयां और मिट्टी डाल दी गई, जो बारिश के दौरान लगभग बह गई है और अब इस सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। ग्राम शेडेपार के नागरिकों ने इस सड़क की जांच कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि, मग्रारोहयो अतंर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों तक आवागमन के लिए मातोश्री शेत पांधन योजना के अंतर्गत गिट्टी, मुरुम की सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन उक्त योजना के अंतर्गत बन रही अनेक सड़कों की गुणवत्ता निम्न स्तर की होने से अनेक शिकायतें मिलने के बाद राज्य के पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री एवं जिले के पालकमंत्री रहे राजकुमार बडोले ने उपरोक्त योजना अंतर्गत बनने वाली सड़कों की उच्च स्तरीय जांच के लिए लिखित शिकायत भी की थी। जिसके बाद अब इस योजना में बनी सभी सड़कों की जांच का कार्य चल रहा है। स्थानीय लोगों को वर्ष में 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने मनरेगा योजना बनाई है।
जिसके तहत अनेक विकास कार्य किए जाते हैं। इन्हीं में से एक मातोश्री पांधन योजना है। जो संबंधित विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही और लालच की भेंट चढ़कर कैसे अपने लक्ष्य से भटक रही है। यह बात तहसील के ग्राम शेडेपार में बनाई गई इस सड़क को देखकर स्पष्ट हो जाता है। फिलहाल इन सड़कों की जांच का कार्य चल रहा है। जांच के बाद शासन द्वारा इस तरह की सड़क बनाने वालों पर क्या कार्रवाई की जाएगी इस ओर ग्रामीणों की नजरें लगी हुई है। इस संबंध में पूर्व पालकमंत्री राजकुमार बडोले से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि, उनके पास इस संबंध में शिकायतें आने के बाद उन्होंने पत्र के माध्यम से शासन के साथ जिलाधिकारी को भी इन कार्यों की जांच करने के लिए कहा था। जिसके बाद जांच का कार्य शुरू किया गया है। अब इसमें क्या स्पष्ट होता है यह जांच के बाद होने वाली कार्रवाई से ही पता चलेगा।
Created On :   11 Jan 2023 7:41 PM IST