बीजापुर : विधायक निधि के तहत् 4 निर्माण कार्यों हेतु 14 लाख रूपए की स्वीकृति

डिजिटल डेस्क, बीजापुर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत विधायक बीजापुर श्री विक्रम शाह मंडावी की अनुशंसा तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के द्वारा प्रस्तुत तकनीकी प्राक्कलन के आधार पर कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल द्वारा 4 निर्माण कार्यों हेतु 14 लाख 26 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है। जिसके तहत् उसूर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत जारपल्ली के पटेलपारा से टेकलेर मार्ग पर एक मीटर आरसीसी स्लेब पुलिया निर्माण हेतु 3 लाख 75 हजार रूपए तथा बीजापुर ब्लाक के राष्ट्रीय राजमार्ग 63 से दुगोली-मिड़ते मार्ग पर 2 मीटर स्पान आरसीसी स्लेब पुलिया निर्माण के लिए 5 लाख 96 हजार रूपए, कोवापारा मार्ग गंगालूर में डेढ़ मीटर स्पान आरसीसी पुलिया निर्माण हेतु 2 लाख 95 हजार रूपए और प्राथमिक शाला भवन पेदापारा गंगालूर के मरम्मत के लिए एक लाख 60 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है। उक्त सभी कार्यों को योजना के प्रावधानों के अनुरूप नियत समयावधि में पूर्ण किये जाने के निर्देश क्रियान्वयन एजेंसीज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उसूर तथा बीजापुर को दिए गए हैं।
Created On :   5 Jan 2021 2:48 PM IST