बाइक-साइकिल की आमने-सामने भिड़ंत, एक की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (चितरंगी)। चितरंगी कस्बे के पेट्रोल पम्प के पास एक बाइक और साइकिल सवार की आमने सामने भिड़त हो गई। इस सड़क दुर्घटना में बाइक चालक मुकेश बैगा पिता दद्दी प्रसाद बैगा उम्र 22साल निवासी अमरापान व साइकिल सवार लोलारक बसोर पिता जंत्री बसोर उम्र 19वर्ष निवासी लालमाटी को गंभीर चोटें आई। बाइक में सवार तीन अन्य को भी चोटें आई सभी को प्राथमिक उपचार के लिये चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। इनमें मुकेश बैगा व लोलारक बसोर को त्वरित उपचार देकर बनारस के लिये रेफर कर दिया गया था । बताया जाता है कि दोनों को हेड इंजुरी होना बताया जा रहा था, उपचार के लिये ले जाते हुए लोलारक बसोर की रास्ते में मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बाइक को मुकेश बैगा चला रहा था और उसके पीछे ईश्वर लाल बैश्य पिता तेज प्रताप बैश्य उम्र 30 वर्ष निवासी मिसरगवां थाना गढ़वा, सूरज बैगा पिता देव प्रकाश बैगा उम्र 10वर्ष निवासी अमरापान थाना चितरंगी भी बैठे हुए थे। जिन्हें भी चोटें आई, जिन्हें उपचार के लिए चितरंगी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची चितरंगी पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये अस्पताल लाकर बाइक चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया था। बाइक में तीन लोगों के सवार होने और तेज रफ्तार होने से संतुलन बिगडऩे से हुई दुर्घटना में चार लोगों को चोटें आईं। साइकिल चालक लोलारक की मौत उपरांत चितरंगी पुलिस ने बाइक चालक पर आईपीसी की धारा 279, 337 और 304ए के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से हुई टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसमे मुकेश बैगा का उपचार किया जा रहा है।
Created On :   4 Dec 2019 11:27 PM IST