बाइक आपस में भिड़ी -एक युवक की मौत एक गंभीर रूप से घायल 

Bike clashed - one young man died, one seriously injured
बाइक आपस में भिड़ी -एक युवक की मौत एक गंभीर रूप से घायल 
आदेगांव में हुआ हादसा बाइक आपस में भिड़ी -एक युवक की मौत एक गंभीर रूप से घायल 

डिजिटल डेस्क सिवनी । आदेगांव थाना अंतर्गत गैस एजेंसी के पास दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। घटना में 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई व एक 21 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि आदेगांव स्थित गैस एजेंसी के पास दो बाइक की टक्कर हो गई। सोमवार रात हुई इस दुर्घटना में एक बाइक चालक मदन पिता शनि इनवाती (36) निवासी गांव चिपकना की मौत हो गई, वहीं दूसरे बाइक चालक देवेंद्र मेहरा पिता झुन्नूलाल मेहरा 21वर्ष निवासी पाटन गंभीर रूप से घायल होने पर उसे उपचारार्थ लखनादौन हॉस्पिटल भर्ती किया गया है।

Created On :   7 Sept 2021 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story