- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- सोने के लालच में की उधारी, पैसे...
Seoni News: सोने के लालच में की उधारी, पैसे मांगे तो की खुदकुशी

- फ्रॉड कॉल के चक्कर में गंवाई जान
- मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच की जा रही है।
- मोबाइल में ईनाम जीतने या अन्य माध्यमों से साइबर फ्रॉड के केस भी आए दिन आ रहे हैं।
Seoni News: फ्रॉड कॉल में सोना जीतने के लालच में दो बहनों ने 45 हजार की उधारी कर ली। जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो दोनों ने जहर का सेवन कर लिया। इनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर है जिसे नागपुर रेफर किया गया है। घटना बरघाट थाना के अंखीवाड़ा गांव की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। ज्ञात हो कि मोबाइल में ईनाम जीतने या अन्य माध्यमों से साइबर फ्रॉड के केस भी आए दिन आ रहे हैं।
ये है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंखीवाड़ा निवासी चेतेश्वरी पारधी (22) के पास शनिवार को एक फ्रॉड कॉल आया। सामने वाले ने उसे सोना जीतने का लालच दिया। इसके लिए उससे कुछ पैसा जमा कराने को कहा था। चेतेश्वरी ने अपने चाचा की लडक़ी अनुष्का (15) को यह बात बताई। दोनों ने गांव के एक दुकानदार से 45 हजार रुपए लेकर बताए गए खाते में जमा करवा दिए। जब दुकानदार ने पैसे वापस मांगे तो दोनों बहाना बनाकर छिंदवाड़ा चले गईं। दूसरे दिन घर वापस आने पर दोनों ने जहर का सेवन कर लिया। चेतेश्वरी की जिला अस्पताल में मौत हो गई।
कॉलर का पता कर रही पुलिस
बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बैस ने बताया कि युवती को कॉल किसने किया था और किसके खाते में पैसे ट्रांसफर किए इसको लेकर जांच की जा रही है। जहर के सेवन से गंभीर अनुष्का को नागपुर रेफर किया गया है। मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच की जा रही है। बताया गया कि चेतेश्वरी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी जबकि अनुष्का कक्षा 11 वीं की पढ़ाई करती है।
Created On :   7 July 2025 1:10 PM IST