ऑटो और बाइक सवार की भिड़ंत में बाइक सवार घायल

Bike rider injured in collision between auto and bike rider
ऑटो और बाइक सवार की भिड़ंत में बाइक सवार घायल
महेवा ऑटो और बाइक सवार की भिड़ंत में बाइक सवार घायल

डिजिटल डेस्क, महेवा। आम रास्ते पर बेपरवाह दौड़ रहे वाहन जिंदगी लील रहे हैं। वहीं जिम्मेदार अधिकारी हांथ पर हांथ धरे बैठे हुए हैं। कुछ दिनों पूर्व बुंदेला बस सर्विस तेज रफ्तार में पटना मोड़ पर पलट गई थी। बाद में पता चला इस बस का न परमिट था ना ही फिटनेस था। जिले मेंं कई हादसे केवल आरटीओ द्वारा नियमित रूप से वाहनों का निरीक्षण न करने की वजह से हो रहे हैं। पुलिस अधीक्षक भी इस तरह की घटना घटित ना हो इसके लिए अपनी तरफ  से भरपूर प्रयास कर रहे हैं। जिले में चिन्हित डेंजर जोन पर सुरक्षा के पूरे उपाय कर रहे हैं वहीं जिला आरटीओ बिना दस्तावेज के वाहनों को दौड़ाने की अनुमति दे रहे हैं। इसी तरह की लापरवाही दिनांक 2 मार्च को महेवा में शाम के समय बस स्टैंड में देखने को मिली जब एक तेज रफ्तार ऑटो ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज 200 मीटर दूर बैठे लोगों तक पहुंची। घायल बाइक सवार की मदद करने वहां पर बैठे अजय बर्मन, गिरधारी शर्मा, संतोष चौकीदार, पिंकू व्यास तथा अन्य नगरवासी वहां पहुंचे तब तक ऑटो सवार ऑटो और घायल व्यक्ति को छोडक़र भाग खड़ा हुआ। घायल व्यक्ति को स्थानीय निवासियों ने पुलिस के सहयोग से अमानगंज अस्पताल पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। संपूर्ण घटनाक्रम में नगरवासियों तथा प्रधान आरक्षक रामनारायण गौतम, आरक्षक गौरव सिंह परिहार की तत्परता से घायल को अस्पताल तक पहुंचाया गया। 

Created On :   3 March 2022 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story