अचानक पलटी बस के नीचे दबनेेे से बाइक सवार युवकों की गई जान

Bike riders died due to being buried under a suddenly overturned bus
अचानक पलटी बस के नीचे दबनेेे से बाइक सवार युवकों की गई जान
चंद्रपुर अचानक पलटी बस के नीचे दबनेेे से बाइक सवार युवकों की गई जान

डिजिटल डेस्क, मूल (चंद्रपुर).  मूल-चामोर्शी मार्ग पर बोर चांदली नदी पुलिया पर सोमवार की सुबह दो युवक मूल में काम के लिए निकले थे। इस दौरान मूल से चामोर्शी की ओर जा रही एसटी बस अचानक बोरचांदली नदी के पास पलट गई, जिसकी चपेट मेेें आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं 6 यात्री घायल हाे गए। मृतकों में संदीप रामदास कोकोडे (28) तथा प्रफुल्ल उर्फ भाऊराव गुरनुले (24) का समावेश है। मूल पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार 13 फरवरी की सुबह मूल तहसील के फिसकुटी गांव के दो युवक मूल में राइस मिल पर काम पर जाने मोटरसाइकिल क्रमांक एम.एच. 34. सीए 3704 से निकले थे। इस दौरान मूल-चामोर्शी मार्ग पर बोर चांदली नदी पुलिया पर परिवहन विभाग की बस क्रमांक एम.एच.07 सी 9158 यात्रियांे को लेकर जा रही थी। ऐसे में नदी पुलिया पर बस चालक का संतुलन बिगड़ा और बस पलट गई, जिसके चपेट में मूल तहसील के फिस्कूटी निवासी संदीप रामदास कोकोडे (28) तथा प्रफुल्ल उर्फ भाऊराव गुरनुले (24) आ गए। 

घटना इतनी भयावह थी कि दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बस पलटने से बस में सवार लगभग 6 यात्री भी घायल होने की जानकारी मिली है। बस चालक का नाम कोटनाके बताया जा रहा है। 

घटना की जानकरी मूल पुलिस को मिलते ही थानेदार सुमित परतेकी अपने दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां स्थिति को संभालते हुए पंचनामा कर दोनों शवों को मूल उपजिला अस्पताल में भेज दिया। इसी के साथ बस में सवार घायल यात्रियों को भी उपचार के लिए एंबुलेन्स की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। पीआई सुमित परतेकी ने बताया कि इस मामले में बस चालक दीपक कोटनाके (43) के खिलाफ धारा 219, 304, मोटरवाहन कानून 84 के तहत मामला दर्ज किया गया।

6 यात्री मामूली घायल हुए थे। जिन्हे उपचार के बाद उनके गांव भेज दिया। एक यात्री को ज्यादा घायल हाेने से उसे चंद्रपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया। आगे की जांच पीआई परतेकी के मार्गदर्शन में चल रही है। घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता राजू पाटील मारकवार ने उपजिला अस्पताल में भेट देकर मृतकों के परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की। फिस्कुटी गांव के दो युवाओं की मौत की घटना से पूरे   गांव में शोक की लहर थी।  
 

Created On :   14 Feb 2023 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story