गांव का ही निकला बाइक चोर, पुलिस ने पकड़-बाइक की जब्त
डिजिटल डेस्क, बालापुर. गांव में घर के सामने खड़ी की हुई बाइक चोरी होने से बाइकधारक ने उरल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जब जांच की तब पाया गया की चोर गांव का ही है। पुलिस ने चोर को पकड़ लिया और उसके पास से बाइक जब्त की। उरल पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले अंदुरा के निवासी एक व्यक्ति ने अपने घर के सामने बाइक खडी की थी।यह बाइक 28 फरवरी से 1 मार्च के दौरान चोरी हो गई। इस मामले में 2 मार्च को उरल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने इस मामले में जब जांच की तब बाइक चोर गांव का ही निकला। पुलिस ने उसे पकड़कर उसके पास से बाइक जब्त की। उसे गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। इस मामले में थानेदार अनंत वड़तकर के मार्गदर्शन में हेकां संतोष भोजने, पोकां रवि हिंगणे जांच कर रहे हैं।
Created On :   5 March 2023 5:39 PM IST